बिहार शराब तस्करी मामले में ई़डी के चार राज्यों में छापे

सूत्रों के अनुसार, ईडी ने बिहार के मुजफ्फरपुर, हरियाणा के गुरुग्राम, अरुणाचल प्रदेश के नाहरलगुन और नामसाई के अलावा झारखंड की राजधानी रांची में कम से कम सात जगहों पर छापे मारे। इस दौरान कई दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और संदिग्ध लेनदेन के रिकॉर्ड जब्त किए हैं। ईडी ने कहा कि ताजा कार्रवाई में मिली नई जानकारियां इस नेटवर्क के और ठिकानों व लेनदेन के खुलासे में मदद करेंगी।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को बिहार में अवैध शराब तस्करी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की। ईडी ने बिहार समेत चार राज्यों में कुल सात जगहों पर छापे मारे। अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई अवैध शराब कारोबार से जुड़े मुख्य आरोपी सुनील भारद्वाज से संबंधित ठिकानों पर की गई।
सूत्रों के अनुसार, ईडी ने बिहार के मुजफ्फरपुर, हरियाणा के गुरुग्राम, अरुणाचल प्रदेश के नाहरलगुन और नामसाई के अलावा झारखंड की राजधानी रांची में कम से कम सात जगहों पर छापे मारे। इस दौरान कई दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और संदिग्ध लेनदेन के रिकॉर्ड जब्त किए हैं। ईडी ने कहा कि ताजा कार्रवाई में मिली नई जानकारियां इस नेटवर्क के और ठिकानों व लेनदेन के खुलासे में मदद करेंगी।
नेटवर्क का मुख्य सरगना है सुनील भारद्वाज
ईडी ने बताया कि सुनील भारद्वाज इस नेटवर्क का मुख्य सरगना है और उसके जरिए बड़े पैमाने पर अवैध शराब की आपूर्ति और मनी लॉन्ड्रिंग का जाल फैला हुआ है। इससे पहले ईडी ने इस केस से जुड़ी 9.31 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की थी। ईडी की यह कार्रवाई बिहार में लागू शराबबंदी कानून के बावजूद चल रहे बड़े अवैध शराब कारोबार और उससे जुड़े पैसों के हेरफेर पर लगाम लगाने की कोशिश का हिस्सा है।
कर्नाटक : कांग्रेस विधायक सतीश के 15 ठिकानों पर ईडी के छापे
एक अन्य मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक के कांग्रेस विधायक सतीश कृष्णा सैल और अन्य लोगों से जुड़े 15 ठिकानों पर छापे मारे। एजेंसी ने लौह अयस्क के अवैध निर्यात से जुड़े मनी लॉन्ड्रिग मामले में यह कार्रवाई की। सतीश पर लौह अयस्क के अवैध खनन और इसके निर्यात का आरोप है। वन विभाग ने लौह अयस्क की खेप बेलकेरी बंदरगाह पर जब्त की थी।