बिहार में लेबोरेटरी असिस्टेंट के रिक्त पदों पर हो रही भर्ती, 12वीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई

बिहार में लेबोरेटरी असिस्टेंट के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट हो चुकी है। जो भी उम्मीदवार 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं वे निर्धारित तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (BSSC) की ऑफिशियल वेबसाइट onlinebssc.com पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भरा जा सकता है। ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 14 जून 2025 तय की गई है।
आवेदन से पहले चेक करें योग्यता
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10+2/ इंटरमीडिएट (साइंस) के साथ उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही 1 अगस्त 2024 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 37 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी गई है।
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में आवेदन के साथ जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग को शुल्क के रूप में 540 रुपये जमा करना होगा वहीं एससी, एसटी एवं पीएच वर्ग को 135 रुपये का भुगतान करना होगा। फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि माध्यमों में जमा की जा सकती है।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल onlinebssc.com/labassistant25/ पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल दर्ज करके पंजीकरण कर लें।
उसके बाद लॉग इन पर क्लिक करने के बाद फॉर्म को पूरा कर लें।
कैटेगरी वाइज निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
अंत में फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 143 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वर्गनुसार अनारक्षित वर्ग के लिए 56 पद, अनुसूचित जाति के लिए 22 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 1 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 27 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 18, पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 5 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 5 पद आरक्षित हैं। कुल पदों में से 48 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं।