बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल,शिक्षक की गोली मारकर हत्या

बिहार के छपरा जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र स्थित बिसाही गांव में अज्ञात अपराधियों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिसाही के प्रधान शिक्षक संतोष राय की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना उस वक्त हुई जब वह कार से कहीं जा रहे थे।
छपरा जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक सनसनीखेज वारदात में अज्ञात अपराधियों ने एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बिसाही गांव की है, जहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिसाही के प्रधान शिक्षक संतोष राय को कार से जाते समय अपराधियों ने गोली मार दी। हमले में कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूत्रों के अनुसार, शिक्षक संतोष राय किसी निजी कार्य से कार से जा रहे थे, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया। गोली लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं, घायल चालक को प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।