बिहार चुनाव के बाद TRE 5, एसटीईटी को लेकर शिक्षा मंत्री ने बताई योजना

बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती परीक्षा- 5 के लिए इंतजार करना होगा। बिहार चुनाव के बाद यह परीक्षा ली जाएगी। फिलहाल राज्य सरकार एसटीईटी पर इसी महीने फैसला करने वाली है। शिक्षक भर्ती परीक्षा- 4 की तैयारी पूरी हो रही है।
पिछले दिनों बिहार में शिक्षकों की पात्रता से जुड़ी परीक्षा- एसटीईटी को लेकर पटना में खूब हंगामा हुआ था। लाठीचार्ज भी। अब राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने एसटीईटी परीक्षा पर इसी महीने फैसला करने की बात कही है। राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इसके साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया है कि शिक्षक भर्ती परीक्षा- 4 के पहले एसटीईटी कराने की मांग पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है, लेकिन चुनाव को भी ध्यान में रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव के बाद शिक्षक भर्ती परीक्षा- 5 ली जाएगी।
अभ्यर्थियों की मांग क्या है और कहां फंस रहा है पेच
बिहार विधानसभा चुनाव सिर पर है। विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद चुनाव आयोग मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर देगा और उसके बाद कभी भी बिहार चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी। अधिसूचना के बाद राज्य सरकार कोई नई घोषणा या नया काम नहीं कर सकेगी। इसे देखते हुए राज्य में शिक्षक भर्ती परीक्षा- 4 को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। पिछले दिनों पटना में प्रदर्शन के दौरान यह मांग उठी थी कि इस शिक्षक भर्ती परीक्षा- 4 के पहले बिहार सरकार एसटीईटी, यानी शिक्षक पात्रता परीक्षा लेकर रिजल्ट दे ताकि यह सभी भी शिक्षक भर्ती परीक्षा- 4 में शामिल हो सकें। अब राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की इसपर जो प्रतिक्रिया आई है, वह यह बता रही है कि एसटीईटी की अगली परीक्षा की तारीख घोषित हो भी जाए तो उनके लिए चुनाव बाद शिक्षक भर्ती परीक्षा- 5 का विकल्प होगा।
भावार्थ समझ लिया, अब शिक्षा मंत्री की बात गांठ बांध लें
शिक्षा मंत्री की बात का भावार्थ स्पष्ट है, हालांकि उन्होंने यह बातें साफ-साफ नहीं कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एसटीईटी अभ्यर्थियों की मांगों पर सहानुभूति के साथ विचार कर रही है, क्योंकि उनकी बातें प्रतिनिधिमंडल ने आकर बताई भी थी। उन्होंने कहा कि करीब पौने चार लाख पहले से एसटीईटी पास कर शिक्षक भर्ती परीक्षा- 4 में बैठने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक भर्ती परीक्षा-5 बिहार चुनाव के बाद लिया जाएगा। फिलहाल शिक्षक भर्ती परीक्षा-4 के लिए रिक्तियां इसी महीने बिहार लोक सेवा आयोग को दे दी जाएगी, ताकि वह मासांत तक रिक्तियां घोषित कर सके।