बिहार: गला काटकर हत्या, फिर पेट्रोल छिड़ककर जला डाला

सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के खोरी पाकर गंडक नहर के बांध पर मंगलवार सुबह एक युवक का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के मलमलिया निवासी स्वर्गीय रवींद्र सिंह के छोटे बेटे पीयूष कुमार (25) के रूप में हुई है।
शाम में हुआ लापता, सुबह मिली लाश
पुलिस के अनुसार पीयूष की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई और फिर पहचान छिपाने के लिए शव को सुनसान जगह पर पेट्रोल डालकर जलाया गया। पीयूष सोमवार शाम से लापता था। वह तीन-चार दिन पहले ही तीन साल बाद हिमाचल प्रदेश से घर लौटा था। हिमाचल में वह पढ़ाई के साथ-साथ टैटू बनाने का काम सीखता और सिखाता था। पिता की मृत्यु के बाद उसके दादा चंद्रमा सिंह और दादी ने उसका पालन-पोषण किया था। वह दो भाइयों में छोटा था।

फॉरेंसिक टीम बुलाई गई, कारण अस्पष्ट
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, महाराजगंज एसडीपीओ, बसंतपुर और भगवानपुर हाट के थानाध्यक्ष सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक हत्या के कारणों और आरोपियों का पता नहीं चल सका है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस निर्मम हत्याकांड को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश और दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।