बिहार के इस ‘मोटूलाल’ ने अब तक पी ली है 72 लाख की शराब, लत ऐसी कि बेच दी 45 लाख की जमीन

इस शख्स का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल इंटरव्यू में रिपोर्टर जितेश ने उसे ‘मोटूलाल’ कहकर बुलाया है। मोटूलाल ने बातचीत के दौरान खुद कबूल किया कि शराब की वजह से उसने अपने जीवन की सबसे बड़ी गलती कर दी।

सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियोज भी वायरल हो जाते हैं, जो हमें यह सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि किसी चीज की लत कितनी खतरनाक भी हो सकती है। शराब की लत भी इन्हीं में से एक है। यह लत कितनी खतरनाक हो सकती है, इसका अंदाजा बिहार के एक शख्स की कहानी से साफ लगाया जा सकता है। यह कहानी इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। अक्सर बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि जिसे शराब की लत लग जाए, वह अपनी मेहनत की कमाई ही नहीं बल्कि अपनी पूरी संपत्ति भी बर्बाद कर देता है। यह बात यूं ही नहीं कही जाती, बल्कि इसमें पूरी सच्चाई झलकती है। बिहार के इस शख्स ने खुद यह स्वीकार किया है कि उसने सिर्फ 2-4 लाख नहीं बल्कि पूरी 72 लाख रुपये की संपत्ति शराब पर उड़ाई है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी शख्स के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

शराब की लत की वजह से बेच दी जमीन
इस शख्स का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल इंटरव्यू में रिपोर्टर जितेश ने उसे ‘मोटूलाल’ कहकर बुलाया है। मोटूलाल ने बातचीत के दौरान खुद कबूल किया कि शराब की वजह से उसने अपने जीवन की सबसे बड़ी गलती कर दी। उसने बताया कि शराब की आदत पूरी करने के लिए उसने अपनी 45 लाख रुपये की जमीन बेच दी। यही नहीं, उसने अपनी पत्नी के गहने तक बेच डाले ताकि शराब पीने के लिए पैसे जुटा सके।

मां भी बेटे से थी नाराज
इस इंटरव्यू में मोटूलाल के साथ उनकी मां भी मौजूद थीं। मां का चेहरा अपने बेटे की हालत देखकर बेहद दुखी नजर आया। मां को देखकर साफ समझा जा सकता था कि परिवार किस दर्द से गुजर रहा है। जब मोटूलाल से पूछा गया कि क्या उसे अपने फैसलों पर पछतावा है तो उसने साफ कहा कि हां, उसे पछतावा है। हालांकि, अगर आज वो शराब नहीं पीता तो जरूर आज वह करोड़पति होता।

मोटूलाल की आदत पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शंस
अब तक इस वीडियो को 49 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस पर लगातार लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोगों ने मोटूलाल की मां के लिए सहानुभूति जताई क्योंकि उन्होंने इतने दुख के बावजूद अपने बेटे का साथ नहीं छोड़ा। वहीं, कुछ लोगों ने मोटूलाल की जमकर आलोचना की कि उसने अपनी जिंदगी और परिवार दोनों को शराब की वजह से बर्बाद कर दिया। वीडियो पर आए कमेंट्स भी काफी चर्चा में हैं। एक यूजर ने लिखा, “कितने घर दारू की वजह से बर्बाद हो चुके हैं।” एक और यूजर ने लिखा, “मां फिर भी अपने बेटे को अपनाया है। यही ममता होती है।” वहीं, कुछ लोग मजाक में भी कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “बिहार की जीडीपी में आपका बड़ा योगदान है, धन्यवाद।” किसी और ने तंज कसते हुए लिखा, “आपको 26 जनवरी के दिन राष्ट्रपति पुरस्कार मिलना चाहिए।” वहीं, एक मजेदार कमेंट में किसी ने लिखा, “भाई को बहुत अफसोस होता है अफसोस ना हो इसलिए भाई फिर से दारू पी लेता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button