बिहार कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पदों पर आवेदन स्टार्ट, एप्लीकेशन प्रॉसेस, पात्रता की डिटेल यहां से करें चेक

 मेडिकल क्षेत्र में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। बिहार सरकार की स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मई से स्टार्ट हो गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 26 मई 2025 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे तय तिथियों के अंदर केवल ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे।

सीएचओ पदों के लिए क्या है योग्यता

बिहार कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को बीएससी नर्सिंग/ पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के साथ ही CCH या GNM कोर्स उत्तीर्ण होना अनिवार्य है अथवा अभ्यर्थी ने बीएससी नर्सिंग/ पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के साथ सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्युनिटी हेल्थ में सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।

आयु सीमा

भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 42 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को ऊपरी उम्र में छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 1 अप्रैल 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

आवेदन कैसे करें

इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको एडवर्टीजमेंट में जाकर भर्ती से सम्बंधित Click here to apply the Application पर क्लिक करें।
नए पोर्टल पर पहले To Register के आगे Click here पर जाएं और मांगी गए डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
अंत में अभ्यर्थी कैटेगरी वाइज निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और भविष्य के सन्दर्भ के लिए एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

कैटेगरी वाइज आवेदन शुल्क

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अनरिजर्व/ ईडब्ल्यूएस/ बीसी/ ईबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 500 रुपये जमा करना होगा वहीं महिला, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा।

Back to top button