बिहार: आरा में स्वागत बोर्ड चमका, लेकिन सड़कें बदहाल

आरा शहर के प्रवेश द्वार पर ‘नगर निगम में आपका स्वागत है’ का बोर्ड भले ही चमकता दिखाई दे, लेकिन असली तस्वीर इससे बिल्कुल अलग है। पुलिस लाइन के समीप मुख्य सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। गड्ढों में भरा पानी और लगातार बना रहने वाला जलजमाव रोजाना लोगों की जान जोखिम में डाल रहा है। यही वह प्रमुख मार्ग है, जहां से जनप्रतिनिधि, अधिकारी, पुलिस लाइन के कर्मचारी और एसपी–डीएसपी तक रोजाना गुजरते हैं, फिर भी सड़क की दुर्दशा पर किसी की नजर नहीं पड़ती।

सड़क की हालत इतनी खराब है कि यह चलने लायक भी नहीं बची, लेकिन मजबूरी में लोग इसी रास्ते का इस्तेमाल कर रहे हैं। पुलिस लाइन के पास से बक्सर की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और जलभराव ने आवागमन को बेहद कठिन बना दिया है। वाहन चालकों से लेकर पैदल यात्रियों तक, सभी को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। यह मार्ग शहर के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और रोजाना हजारों लोग यहां से गुजरते हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नियमित आवाजाही के बावजूद न तो जनप्रतिनिधि और न ही अधिकारी सड़क की बदहाली पर ध्यान दे रहे हैं। वर्षों से मरम्मत और जल निकासी की व्यवस्था की मांग की जा रही है, लेकिन न तो सड़क ठीक हुई और न ही जल निकासी की कोई ठोस व्यवस्था बन पाई। इससे नगर निगम और सड़क निर्माण विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। लोग कहते हैं कि जब पुलिस लाइन के सामने की सड़क की यह हालत है, तो बाकी इलाकों की स्थिति का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button