बिहार: ‘आजादी के समय लिए गए फैसलों ने किया हिंदुओं को कमजोर’, नवरात्रि में गरजे गिरिराज सिंह

नवरात्र पर्व के फलाहार कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हिंदुओं को कमजोर करने की एक बड़ी साजिश चल रही है। आजादी के समय लिए गए गलत फैसलों और वर्तमान में राज्यों के नेताओं की नीतियों के कारण हिंदू समाज संकट में है।

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रिगेड नेता गिरिराज सिंह ने नवरात्र पर्व के अवसर पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को कमजोर करने की एक बड़ी साजिश चल रही है। आजादी के समय लिए गए गलत फैसले ने जहां देश के हिंदुओं को कमजोर किया, वहीं अब देश के अलग-अलग राज्यों के नेता भी इसमें लगे हुए हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हिंदू धर्म के लोग एकजुट होकर संकल्प नहीं लेंगे, तो आने वाले समय में दूसरे धर्म के लोग उनके ही घरों में घुसकर उन्हें मारेंगे।

गिरिराज सिंह ने माता दुर्गा से प्रार्थना करते हुए कहा, “मां दुर्गा हम सबको शक्ति प्रदान करें और हम हिंदुओं की रक्षा करें।” उन्होंने कहा कि आज बंगाल, केरल, बिहार सहित पूरे देश में घुसपैठियों के द्वारा हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है और उन्हें उनके अधिकार और संस्कृति से बेदखल किया जा रहा है। पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदू खत्म हो रहे हैं, जबकि भारत में वही लोग फल-फूल रहे हैं। यह देश की डेमोग्राफी बदलने की साजिश है और बेहद चिंता का विषय है।

नवरात्र पर्व के फलाहार कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया गया। इस दौरान वे माता की आरती पूजन में शामिल हुए और जयकारे भी लगाए। उन्होंने कहा, “जब धर्म ही सुरक्षित नहीं रहेगा तो इसके मानने वाले कहां रहेंगे। सनातन धर्म की रक्षा करने वाले ऋषि-मुनियों ने कहा है कि धर्म की रक्षा करेंगे तो धर्म भी हमारी रक्षा करेगा। लेकिन आज हम अपने धर्म की रक्षा करना भूल गए हैं, इसलिए धर्म भी हमारी रक्षा नहीं कर रहा है। हिंदू समाज अपने ही धर्म से विमुख होता जा रहा है, जिससे आक्रांताओं का आतंक बढ़ रहा है और वे देशभर में अपने ठिकाने बना रहे हैं। यह हिंदुओं के लिए चिंता का विषय है।”

गिरिराज सिंह ने ‘बंगाल फाइल्स’ फिल्म का उल्लेख करते हुए कहा, “इस फिल्म ने हमें असलियत दिखाई है। आज वही हो रहा है जो फिल्म में दिखाया गया था। तब बंगाल में हिंदुओं को टारगेट किया गया था और आज भी वही किया जा रहा है। यह फिल्म हमें चिंता में डालती है और हिंदुओं के भविष्य पर सोचने को मजबूर करती है।” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदू न तो पूजा-पाठ कर सकते हैं, न ही धार्मिक कार्यक्रम या माता का जागरण। वहीं, भारत में दूसरों को पूरी आजादी मिली हुई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल में एक अधिकारी ने हिंदुओं को छुट्टी देकर नरसंहार कराया था और आज वही काम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कर रही हैं। “दोनों में कोई फर्क नहीं है,” उन्होंने कहा। उन्होंने यह भी कहा कि सनातन धर्म में कहा गया है कि यदि धर्म की रक्षा के लिए हिंसा करनी पड़े तो वह भी अहिंसा ही है। आज देश को जलाने की साजिश की जा रही है और विदेशी ताकतें इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं।

अंत में गिरिराज सिंह ने कहा, “हिंदुओं को अपनी परंपराओं के अनुसार जीना और रहना चाहिए, तभी सनातन धर्म के सिद्धांतों की परिपाटी पूरी होगी। इस नवरात्र में मैं माता दुर्गा से ॐ शांति शांति की जगह ॐ क्रांति क्रांति की प्रार्थना करता हूं। मां से मांगता हूं कि वे हम हिंदुओं की रक्षा करें और सभी सनातनियों को शक्ति प्रदान करें ताकि धर्म की रक्षा हो सके। जब धर्म ही नहीं रहेगा तो न आप रहेंगे और न हम। इसलिए जात-पात से ऊपर उठकर सोचना और काम करना होगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button