इन एक्ट्रेसेस को मिला था रात बिताने का ऑफर

bips-27_27_05_2016अधिकांश को फिल्म जगत की दुनिया बाहर से बड़ी रंगीन दिखाई देती है। जबकि सच्चाई तो यह है कि परदे के पीछे की कहानी का रंग सिर्फ काला है।

एक-दो नहीं बल्कि ऐसे वाकयों की लंबी फेहरिस्त है जहां किसी के सपनों को उड़ान भरने के लिए तार-तार होना पड़ा है।

आलम यह है कि कई हीरोईनों ने अपने-अपने अनुभवों में यह बात स्वीकारी भी है कि फिल्म में रोल पाने के लिए उन्हें निर्माता-निर्देशक के साथ हम बिस्तर होने का प्रस्ताव तक दिया गया।

जिसने यह समझौता किया उसकी किस्मत बदल गई और जो मुकरा उसके हाथ से फिल्म भी निकल गई।

फिल्ममेकर साजिद खान का नाम कौन नहीं जानता है। ‘हमशकल्स’ की शूटिंग के दौरान यह बात भी चर्चा में रही कि साजिद ने बिपाशा को साथ में सेक्स करने का ऑफर दिया। इस बात से नाराज बिपाशा ने साजिद की शिकायत पुलिस में भी की। बाद में बताया गया कि बिपाशा को साजिद ने करोड़ों रुपए देकर यह मामला खत्म किया।

‘क्वीन’ एक्ट्रेस कंगना इस मसले पर कई बार बेबाक ढंग से अपनी बात रख चुकी हैं। उन्होंने बताया कि किस तरह काम दिलवाने के नाम पर उन्हें ढगा गया। एक फिल्म के ऑडिशन के दौरान निर्माता की ओर से कुछ समझौता करने की बात की गई।

एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी बॉलीवुड की कई फिल्मों का हिस्सा रही हैं। ममता ने भी खुलासा किया था कि राजकुमार संतोषी ने उन्हें सेक्स के बदले फिल्म देने की बात कही थी।

पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक को भी डायरेक्टर हेमंत मधुकर के साथ कई बार देर रात तक साथ में देखा गया। बाद में कहा गया कि फिल्म के चक्कर में वो यह सब कर रही हैं।

एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने भी डायरेक्टर दिबाकर बैनर्जी पर आरोप लगाया था कि फिल्म ‘शंघाई’ की कास्टिंग के दौरान दिबाकर ने उन्हें कपाड़ने उतारने को कहा। जब उन्होंने ऐसा नहीं किया तो फिल्म से निकाल दिया गया।

साल 2004 में प्रीति जैन ने डायरेक्टर मधुर भंडारकर पर रेप करने का गंभीर आरोप लगाया। मगर बाद में प्रीति जैन को ही मुधर भंडारकर की सुपारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button