बिना महंगे प्रोडक्ट्स के धूप से बचाएं अपनी स्किन

तेज धूप और बढ़ते प्रदूषण की वजह से हमारी त्वचा को सबसे पहले नुकसान होता है। सूरज की हानिकारक UV किरणें स्किन को डार्क, ड्राई और बेजान बना देती हैं। कई बार तो स्किन पर जलन, खुजली या सनबर्न जैसे लक्षण भी दिखाई देते हैं। ऐसे में जरूरत है स्किन को धूप से बचाने के लिए कुछ प्रभावी और सुरक्षित उपायों की।
इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे आसान और प्राकृतिक नुस्खे बताने जा रहे हैं, जो धूप से आपकी स्किन को न सिर्फ बचाएंगे, बल्कि उसे अंदर से हेल्दी और ग्लोइंग भी बनाएंगे। ये नुस्खे रासायनिक प्रोडक्ट्स की तरह स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाते। फिर भी, किसी भी नुस्खे को अपनाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, ताकि आपको किसी तरह की एलर्जी या रिएक्शन न हो।
एलोवेरा जेल
सनस्क्रीन के साथ-साथ आप एलोवेरा जेल को अपनी स्किन पर लगा सकते हैं। ये स्किन को ठंडक और हाइड्रेशन देता है। इसके साथ-साथ इसकी वजह से ही स्किन में ठंडक रहती है और टैनिंग होने से भी आपकी स्किन बची रहती है।
नारियल तेल
नारियल का तेल इस्तेमाल करके भी आप अपनी स्किन को धूप की हानिकारक किरणों से बचा सकती हैं। इसके लिए आपको नहाने के बाद हाथ में थोड़ा सा नारियल तेल लेकर उसे पूरे शरीर पर अप्लाई करना है। ये त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और हल्की धूप में प्रोटेक्शन देता है।





