बिजली लाइनों को सही करते समय कर्मियों के साथ दुर्घटना होने पर संबंधित उपकेंद्र के जेई व DSO पर FIR कराई दर्ज

बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का पॉवर हाउस स्तर पर समाधान होना चाहिए। सप्लाई के लिए निर्धारित शेड्यूल में किसी तरह की कटौती न की जाए। फाल्ट को रोस्टरिग होने पर सही किया जाए। बिजली लाइनों को सही करते समय कर्मियों के साथ दुर्घटना होने पर संबंधित उपकेंद्र के जेई व एसडीओ पर एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। यह हिदायत मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक (एमडी) संजय गोयल ने दी।
जिला पंचायत सभागार में देवीपाटन मंडल के बिजली विभाग के नोडल अफसरों के साथ बैठक करते हुए एमडी ने उपकेंद्रवार नोडल अफसरों से उनके कार्य व दायित्व के विषय में पूछा तो अधिकतर बगले झांकने लगे। एक-एक जेई को खड़ा किया, जिसमें अधिकतर कुछ नहीं बोल पाए। इस पर नाराजगी जताई। कहाकि ऐसे सरकार की मंशा कैसे पूरी होगी? सप्लाई व बिजली बिल वसूली में शिथिलता न बरतने के निर्देश दिए। एमडी ने कहा कि शिकायतों का त्वरित निस्तारण करिए। दौड़ाने वाली आदत छोड़ दीजिए। इस मौके पर निदेशक वित्त ब्रह्मपाल, मुख्य अभियंता आरके श्रीवास्तव, एसई रामस्वरूप, एक्सईएन अशोक यादव, एसके साहू, राम बुझारत, एसडीओ सुरेंद्र कुमार वर्मा, अनूप श्रीवास्तव मौजूद रहे।
दो बिजलीघरों का किया निरीक्षण
एमडी ने कर्नलगंज व बहराइच के विशेश्वरगंज बिजलीघर का निरीक्षण किया। पॉवर हाउस पर बनाए गए रजिस्टर देखे। सप्लाई के विषय में जानकारी हासिल की। कई रजिस्टर अपूर्ण मिले, जिस पर नाराजगी जताई। कार्रवाई की चेतावनी दी।
एसई को हटाने की मांग
– माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री व प्रधान विनय शुक्ल ने सौभाग्य योजना का कार्य पूर्ण न होने का दावा करते हुए एमडी से एसई को हटाने की मांग की है। आरोप लगाए कि उनके आदेश पर जेई व एसडीओ संज्ञान नहीं लेते हैं। इसलिए क्षेत्र में कार्य नहीं हो रहा है। मनमानी चल रही है।





