तो इसलिए यहां बिजली चमकने पर लोग पकड़ लेते है अपना पेट, वजह जानकर हो जाओगे हैरान…

अक्सर ही हमे मां, दादा, दादी, नाना, नानी भूतों की कहनियाँ सुनाते हैं. रात में सोते वक्त अक्सर ही हम सभी कहानियां सुनने के बाद सोते हैं. कभी कभी माँ अपने बच्चो को सुलाने के लिए कहती है ‘जल्दी सो जा वरना बाबा आकर तुझे पकड़ ले जाएगा’ इसे सुनने के बाद बच्चा डर जाता है और सो जाता है, लेकिन अगर सच में कोई आ जाए तो..? जी दरअसल में आज हम बात कर रहे हैं जापान की जहाँ पर बच्चो को उनका पेट छुपाकर रखने की सलाह दी जाती है और वह भी भुत के डर से. जी हाँ, जापान के लोगों का मनाना है कि वहां बिजली, तेज हवाओं का एक देवता रहता है जिसका नाम ‘राइजिन’ है.

जानें कितने किलो तक का हो सकता हैं एक महिला के स्तनों का वजन, सुनकर हिल जाओगे आप..

‘राइजिन’ तेज बिजली चमकने या फिर तेज हवाओं के बीच आता है और अगर इस वक्त उसे किसी बच्चे का पेट खुला दिख जाता है तो वो उसे खा जाता है. बच्चों को ऐसी ही कई कहानियां यहाँ सुनाई जाती है जिसकी वजह से बच्चे अपने पेट को छुपाकर रखते हैं. बच्चे ‘राइजिन’ से बचने के लिए अपने पेट को सभी से छुपाकर रखते हैं और जैसे ही तेज बिजली चमकती है या फिर तेज हवाएं चलती है तो बच्चे अपने पेट को छुपाकर भाग जाते हैं जिससे की उनका पेट ‘राइजिन’ ना खा जाए. यहाँ पर लोगों को फूल कपडे पहनने की सलाह दी जाती है और साथ ही जापान में बच्चो को पेट से जुडी कई बीमारियां भी हो जाती है जिससे बचने के लिए वह ‘हारामकी’ पहनते हैं जो बीमारियों से बचती हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button