बिग बॉस के घर में रो पड़ी सपना चौधरी, जानिए क्या थी वजह

इस बार बिग बॉस के घर में कुल 14 सदस्य और 4 पड़ोसी हैं। शो का प्रिमियर और पहला एपिसोड भी प्रसारित हो चुके है. साथ ही इस बार एक विशेष चीज यह भी है कि सलमान खान भी घर के पड़ोस में रहेंगे। हालांकि सलमान का पड़ोसी घर बहुत सीक्रेट है क्योंकि यहां से सलमान तो सब कुछ साफ साफ देख सकते हैं लेकिन घर के सदस्यों को इस बात का असहास तक नहीं होगा कि उनके पड़ोस के घर से उन्हें कोई देख रहा है।

घर में कंटेस्टेंट्स का पहला दिन बहुत ही शानदार रहा। घर के अंदर टीवी एक्ट्रेस हिना खान और बेनाफ्शा का जन्मदिन मनाया गया। इस जश्न के अलावा घर में सदस्यों का पहला दिन कुछ छुटपुट झगड़ों के हवाले रहा। पहले ही एपिसोड के दिन यह साफ हो गया कि इस बार शो में काफी लड़ाई झगड़ा और गाली गलौज होने वाली है।

बॉलीवुड की ये 8 एक्ट्रेस, जिन्होंने फिल्मो में निभाया वैश्या का किरदार

घर के भीतर पहली नोंक-झोंक दाऊद की बहन के दामाद जुबैर खान और हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के बीच हुई। बात बढ़ते-बढ़ते इतनी ज्यादा बढ़ गई कि सपना रोने लगी। दरअसल डाइनिंग टेबल पर बैठ कर सभी लोग बातें कर रहे थे कि तभी जुबैर ने कहा कि मुझे एक नॉनवेज शेर याद आ गया है। जुबैर के यह शेर सुनाने के बाद सपना को बुरा लगता है. सपना जुबैर को टोकती हैं और कहती हैं कि आप कितने गंदे हो। आपको देखना चाहिए कि लेडीज भी बैठी हैं। आप उनके सामने ऐसा नहीं बोल सकते। सपना जुबैर से यह कहकर वहां से जाने लगती हैं।

सपना की बातें सुन कर जुबैर को गुस्सा आ जाता है और वह सपना से कहते हैं कि मुझे मत समझाओ कि क्या बोलना है और क्या नहीं। मेरी बातें पसंद नहीं है तो यहां से जाओ। सपना उनसे कहती हैं कि आपको शर्म आनी चाहिए। इस पर जुबैर ने जवाब दिया “अच्छा हम शर्म करें और आप क्या करेंगी।” इसी बात पर सपना रोने लगीं और बेडरूम में जाकर बैठ गईं। इसके बाद हिना आकर उन्हें समझाती हैं और कहती हैं कि कोई सपना को कुछ नहीं बोलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button