बिग बॉस 19, एल्विश पर सलमान ने ली चुटकी

बिग बॉस 19′ का वीकेंड का वार हर बार की ही तरह इस बार भी मजेदार रहा। जैसे ही मंच पर एल्विश यादव की एंट्री हुई, मस्ती-मजाक का माहौल हो गया। ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर रह चुके एल्विश इस बार एक खास टास्क लेकर शो में पहुंचे थे- ‘पॉयजन एंड एंटीडोट’ यानी जहर और इलाज। लेकिन असली ट्विस्ट तब आया जब सलमान खान ने एल्विश को उसी के पुराने विवाद पर मजे लेते हुए चुटकी ले डाली।

सलमान की चुटकी, एल्विश की हंसी
शो की शुरुआत में जब एल्विश यादव मंच पर आए, सलमान ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘आए हैं एल्विश यादव, जो सिस्टम हैंग कर देंगे।’ इसके बाद एल्विश ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘मैं घरवालों के अंदर का जहर निकालने आया हूं।’ इस पर सलमान तुरंत बोले, ‘विष से तो आपका पुराना नाता है।’ सलमान की इस बात पर एल्विश भी मुस्कुरा कर बोले, ‘काफी पुराना।’ सलमान ने एक और तंज कसते हुए कहा, ‘अच्छा, अब इलाज भी करने लगे हो क्या?’

सांप का जहर के इस्तेमाल का आरोप
सलमान की यह बात उनके एल्विश यादव के स्नेक वेनम केस की ओर इशारा थी, जो कुछ महीनों पहले काफी सुर्खियों में रहा था। उस मामले में एल्विश पर एक रेव पार्टी में सांप का जहर इस्तेमाल करने का आरोप लगा था। हालांकि, उन्होंने सभी आरोपों से इनकार किया और केस अब भी जांच के अधीन है।

एल्विश ने घरवालों को दी टास्क की चुनौती
सलमान के साथ मजाक-मस्ती के बाद एल्विश सीधे बिग बॉस के घर पहुंचे और वहां उन्होंने एक अनोखा टास्क शुरू किया। उन्होंने कहा, ‘प्रणित भाई को लगता है कि मुझमें बहुत जहर है। अब आप बताइए कि किसके अंदर का जहर निकालना चाहिए।’ बस फिर क्या था- घर का माहौल पलभर में बदल गया। ताने, व्यंग्य और भावनाओं का तूफान एक साथ उठ खड़ा हुआ। जीशान कादरी ने सबसे पहले कुनिका सदानंद को एंटीडोट दिया और कहा, ‘अगर घर में 100 मुद्दे हुए हैं, तो 95 में कुनिका जी जरूर हैं।’

फरहाना पर वार, अशनूर पर तंज
सबसे तीखा तीर अभिषेक बजाज ने चलाया। उन्होंने फरहाना भट्ट को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘जहर की बात हो और फरहाना का नाम न आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। लेकिन तू इतनी इंपॉर्टेंट नहीं, वापस बैठ जा।’ वहीं अमाल मलिक ने कूटनीति दिखाते हुए एंटीडोट अशनूर कौर को दिया और कहा कि वो ग्रुप की लीडर हैं। इस पर एल्विश ने फिर मस्ती भरे लहजे में कहा, ‘इसे जितना भी एंटीडोट दो, इसका जहर खत्म नहीं होगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button