बाहुबली 2 ने कमाई का बनाया रिकॉर्ड, रईस और सुल्तान को पहले ही दिन चटाई धूल

प्रभास और राना दग्गुबत्ति की ‘बाहुबली 2’ आज रिलीज़ हो चुकी है और ऐसा लग रहा है की फिल्म ने अभी से ही आमिर की ‘दंगल’,शाहरुख़ खान की ‘रईस’ और सलमान खान की ‘सुल्तान’ को धुल चटा दी है।जैसे की हमने अपने पिछले आर्टिकल में आपको बताया की ‘बाहुबली 2’ को  95 प्रतिशत से ज्यादा बुकिंग के बदोलत एक शानदार शुरुआत मिलेगी। यह  2016 और 2017 का सबसे ज्यादा बुकिंग का रिकॉर्ड है। यह रिकॉर्ड पहले सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ के नाम था, जिनका बुकिंग 80-90 प्रस्तिशत था जो पिछले साल रिलीज़ हुई थी। आमिर खान की ‘दंगल’ और शाहरुख़ खान की ‘रईस’ दूसरे स्थान पर 70 प्रतिशत के बुकिंग के साथ। पर 95 प्रतिशत बुकिंग के साथ ‘बाहुबली 2’ के पास दूसरे फिल्मो के मुकाबले लगभग आधा बुकिंग ज्यादा पाया है।

‘सुल्तान’ जहा 4350 स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई थी वही दूसरी तरफ ‘बाहुबली 2’ 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ होक एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया जो लम्बे समय तक तुठना नज़र नही आएगा। ‘बाहुबली 2’ को बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुवात मिली है। ट्रेड एक्सपर्ट अक्षय राठी ने हमे एक्सक्लूसिव बताया है की “फिल्म को पुरे भारत में बहुत बढ़िया आरक्षण मिला है, कुछ जगह को छोड़कर सभी जगह ‘बाहुबली 2’ रिलीज़ हो चुकी है।

लगभग सभी सुबह के शो हाउसफुल थे जो की उन्होंने लम्बे समय में ऐसा नही देखा था। ऐसा पहले सलमान खान की ‘प्रेम रतन धन पायो’ और आमिर खान की ‘धूम 3’ पर देखा गया था. पिछले समय बहुत सारी फिल्मे रिलीज़ हुई पर कोई भी फिल्म सुन्हा की शो में इतनी सफल नही हुई। इसका सारा श्रेय मेकर्स को जाता है जिन्होने फिल्म का सस्पेंस लीक नही होने दिया। ‘बाहुबली 2’ ने ज्यादा ऑक्यूपेंसी का रिकॉर्ड तो बनाया ही पर उसके अलावा फिल्म ने सबसे जायदा एडवांस बुकिंग का भी नया रिकॉर्ड कायम किया। फिल्म ने 24 घंटे में 34 करोड़ का कारोबार किया एडवांस बुकिंग के जरिये।

यह भी पढ़े: अभी-अभी: सड़क हादसे में इस बड़े सुपरस्टार का निधन, सदमें में पूरी फिल्म इण्डस्ट्रीज.. पढ़ें पूरी खबर…

 

हमारे ट्रेड गुरु ने हमे बताया है की ‘बाहुबली 2’ पहले दिन में लग भाग 60 से 70 करोड़ का कारोबार करेगी जो की फिल्म को हाईएस्ट ओपनर बना देगा। बाहुबली 2 सलमान खान की फिल्म  ‘सुल्तान’ का हाईएस्ट वीकेंड ओपनर का  भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है अगर फिल्म ने 3 दिन में 250 करोड़ कमाए। अगर आपने बाहुबली 2 देखि है तो फिल्म में के बारे में आपका क्या सोचना है यह हमे कमेंट सेक्शन में जरुर बताये।

Back to top button