बारिश से बीकानेर में मचा हाहाकार! तेज बहाव में बहने लगे वाहन

बाप रे बाप…इतना पानी सड़क पर.. कुछ ऐसा ही नजरा देखकर बीकानेर वासी सहम गए। क्योंकि बीते दिन भयंकर बारिश की वजह से पूरा शहर पानी-पानी हो गया। ऐसा लगा रहा था कि यहां सड़क नहीं, कोई नदी बह रही है। इस दौरान सड़क पर खड़े वाहन बहने लगे। लोग बचाव करते नजर आए। तस्वीरों को देखकर आप वस्तुस्थिति का अंदाजा लगा सकते हैं।

राजस्थान में इस वर्ष कई जिलों में भयंकर बारिश देखने को मिली है। वहीं, हनुमानगढ़ और बीकानेर जैसे जिलों में अभी हालात चिंताजनक बने हुए हैं। तेज बारिश की वजह से पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। जलभराव से जीवन प्रभावित हो रहा है। रविवार शाम को बीकानेर शहर में महज कुछ घंटों के बारिश के बाद काफी डरावना मंजर देखने को मिला। सड़क पर पानी ही पानी दिखने लगा। पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि जैसे ये सड़क नहीं कोई नदी बह रही हो। एक दम सड़क पर बहने वाला पानी उफान पर था।

पानी का तेज बहाव देख लोग घरों में कैद होने के लिए मजबूर हो गए। बारिश की तस्वीरें आपको हैरान कर देंगी। तेज हवाओं के साथ आई झमाझम बारिश ने बीकानेर की सड़कों को तालाब बना दिया। कोटगेट इलाके में पानी का बहाव इतना तेज था कि खड़े वाहन बहते चले गए। लोग घंटों तक अपने वाहनों को बचाने की मशक्कत करते दिखे। गलियों और सड़कों पर जलभराव,शहर की लगभग सभी मुख्य सड़कें पानी में डूब गईं।

नहीं भूल पाएंगे ये मंजर
बाजारों से लेकर गलियों तक, हर जगह जलभराव ने लोगों को परेशान कर दिया। वही शहर के निचले इलाकों में कई फीट तक पानी जमा हो गया। बारिश ने किसानों के चेहरों पर भी दोहरी तस्वीर दिखाई। जहां मूंगफली और ग्वार की फसलों को मिली संजीवनी, वहीं मूंग-मोठ की फलियों वाली फसलें बर्बाद हो गईं।काफी समय बाद हुई झमाझम बारिश ने बीकानेर को राहत भी दी और आफत भी लेकिन कोटगेट पर बहते वाहनों का नजारा बीकानेर वासियों को लंबे समय तक याद रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button