बारिश से दिल्ली में 200 जगहों पर जाम, सड़कें पानी से लबालब

जाम में फंसे कई लोगों ने बताया कि जाम से परेशान होकर जब वह दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर रहे थे तो फोन लग नहीं रहा था। ग्रेटर कैलाश में जाम में फंसे संगम विहार निवासी सतीश ने बताया कि हेल्पलाइन पर कॉल तो जा रही थी, मगर जब पुलिसकर्मियों से बात करने के ऑप्सन को दबाया जाता तो कोई जबाव नहीं मिलता था।

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार शाम व गुरुवार सुबह हुई बारिश से दिल्ली की सड़कों पर जबरदस्त जाम लग गया। दिल्ली में करीब 200 जगहों पर जाम लगा। लोग घंटों जाम में फंसे रहे। प्रमुख मार्गों पर जलभराव के चलते लगे जाम से ट्रैफिक कॉलोनियों में घुस गया। कॉलोनी में क्रॉस ट्रैफिक से कॉलोनी में जाम इस कदर हो गया कि वाहन किसी भी तरफ टच से मश नहीं हो रहे थे।

आधा किलोमीटर जाने में लगा सवा घंटा
बीआरटी कॉरिडोर (पूर्व) पर चिराग दिल्ली की तरफ जाते हुए जाम होने की वजह से ट्रैफिक ग्रेटर कैलाश-एक के एम ब्लाक में घुस गया। एम ब्लॉक रोड रात नौ से दस बजे तक जाम रही। इस तरह ग्रेटर कैलाश-दो से तारा अपार्टमेंट की तरफ जाने वाले मार्ग पर जाम होने से ट्रैफिक कालकाजी-डीडीए फ्लैट्स में घुस गया। लोगों को आधा किलोमीटर से कम की दूरी तय करने में एक से सवा घंटा लग गया।

कॉलोनियों में घूसा ट्रैफिक
बारिश के चलते रविदास मार्ग पूरी तरह से चौक था। इस कारण कालकाजी, तुगलकाबाद, ओखला, गोविंदपुरी, अलंकनंदा आदि कॉलोनियों में एक से डेढ़ घंटे जाम रहा। इसी तरह का हाल एमबी रोड पर पुल प्रह्लादपुर अंडरपास, संगम विहार, तिगड़ी, खानपुर व साकेत के पास वाहनों की लंबी लाइनें लगीं। जलभराव से पूरी दक्षिण दिल्ली में बुधवार रात व गुरुवार सुबह कई घंटे जाम रही। लक्ष्मी नगर, आनंद विहार, जाफराबाद, आजादपुर, रोहिणी, राजौरी गार्डन, कीर्ति नगर व उत्तम नगर में कॉलोनी में ट्रैफिक के घुसने से बुरा हाल रहा।

राजमार्गों पर भी लगा जाम
जलभराव व बारिश से दिल्ली के मुख्य मार्गों के साथ ही हाईवे पर भी लंबा जाम लग गया। दिल्ली एनसीआर की सड़कों पर पीक आवर्स के दौरान वाहनों का दबाव भी अधिक रहता है, इसी वजह से लोग घंटों जाम में फंसे रहे। बारिश की वजह से जाम लगने से लोगों को बेहद परेशानी हुई।

ऑफिस से लौटने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा
दिल्ली में तेज बारिश की वजह से ऑफिस से घर लौटने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान निजी और सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने वाले दोनों तरह के लोगों को परेशानी हुई। आईटीओ में इतनी तेज बारिश हुई कि अंधेरा छा गया। आसमान में काले बादल छाने और तेज बारिश की वजह से लोगों को अपने वाहन की हेडलाइट जलाकर गुजरना पड़ा।

कई वीडियो सामने आए
दिल्ली के कर्तव्य पथ का एक वीडियो सामने आया है जिसमें तेज बारिश से बचने के लिए लोग बस स्टैंड की तरफ जाते दिख रहे हैं। सड़क किनारे कई वाहन खड़े दिखाई दे रहे हैं। वहीं कुछ लोग बारिश का आनंद लेते भी दिखे। कश्मीरी गेट के पास भी पानी भरने से लोगों को परेशानी हुई है। भारी बारिश के बाद राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के वीडियो सामने आए हैं। वीडी मार्ग इलाके में, जीआरडी रोड पर भी बारिश के बाद जल जमाव स्थिति बन गई। सरिता विहार अंडरपास में जगुआर कार फंस गई थी। वहीं जखीरा अंडरपास के अलावा दुपहिया सवार फंस गए थे।

दिल्ली में कहां-कहां जाम
रात से हो रही मानसून की बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली, लेकिन कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम लग गया। नेहरू प्लेस, अरबिंदो मार्ग, कैलाश कॉलोनी, लाजपत नगर, सिरी फोर्ट रोड, चिराग दिल्ली फ्लाईओवर, आउटर रिंग रोड, जी के मार्ग, रेल भवन, अक्षरधाम, आश्रम, आईटीओ, मंडी हाउस, रफी मार्ग, पुल प्रहलादपुर, एमबी रोड, एमजी रोड, ओल्ड रोहतक रोड, शादीपुर, मधुबन चौक, आंनद विहार, लक्ष्मी नगर, आईएसबीटी रिंग रोड, आजादपुर, पीरागढ़ी रोड, नजफगढ़ रोड, द्वारका व एयरपोर्ट अंडरपास, वसंत विहार और राष्ट्रीय राजमार्ग- 8 सहित शहर के कई हिस्सों से पानी भरने से गाड़ियों की लाइन लग गई थीं।

ट्रैफिक हेल्पलाइन पर नहीं लग रहा था फोन
जाम में फंसे कई लोगों ने बताया कि जाम से परेशान होकर जब वह दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर रहे थे तो फोन लग नहीं रहा था। ग्रेटर कैलाश में जाम में फंसे संगम विहार निवासी सतीश ने बताया कि हेल्पलाइन पर कॉल तो जा रही थी, मगर जब पुलिसकर्मियों से बात करने के ऑप्सन को दबाया जाता तो कोई जबाव नहीं मिलता था। ज्यादातर मार्गों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी नदारद मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button