बारिश में बन रहा घूमने से पहले करें परफेक्ट प्लानिंग, जानिए कैसे

अगर आप भी बारिश का लुत्फ लेने के लिए कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यात्रा की तैयारी करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. बारिश के मौसम में घूमना तो अच्छा लगता है लेकिन अगर तयारी अच्छी न हो तो आपका ये मज़ा ख़राब ही हो सकता है. अब जैसे कुछ ही दिनों में मानसून आने वाला है और पहले ही कुछ बातों को प्लान कर लें. बारिश के मौसम में आपको अपने सामान के साथ कुछ जरूरी चीजें भी रखनी चाहिए ताकि सफर के दौरान किसी तरह की कोई समस्या न हो.

* मॉनसून के सीजन में सर्दी*जुकाम और बुखार होने की आशंका बहुत ज्यादा रहती है तो अपने साथ जरूरी दवाइयां अवश्य रखें.

* यदि आप किसी ऐसे स्थान पर जा रहे हैं जहां आपको पैदल भी चलना पड़े तो अपने साथ टॉर्च रखना न भूलें.

* ध्यान रखें कि आप बारिश का लुत्फ उठाने जा रहे हैं न कि बारिश से बीमार होने तो अपने साथ रेन कोट और छाता भी जरूर रखें.

* बारिश के मौसम में पहाड़ों पर काफी फिसलन हो जाती है. ऐसे में आप अपने साथ ऐसे फुटवेअयर रखें जो आपको फिसलने से बचाएं.

* पहाड़ों पर बारिश होने के बाद जब धूप निकलती है तो टैनिंग होने की आशंका बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, ऐसे में अपने साथ एसपीएफ वाला सनस्क्रीन रखना न भूलें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button