बारिश ने ली अब तक 81 लोगों की जान, 156 जानवर भी मरे

मुंबई . प्रदेश में मानसून शुरू होने के बाद अतिवृष्टि और बिजली गिरने समेत अन्य कारणों से अब तक 81 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जबकि राज्य भर में 156 जानवरों की मौत हुई है। वर्षा के कारण सबसे ज्यादा नांदेड़ में 10 और बीड़ में 9 लोगों की मौत हुई है। ये आंकड़े 1 जून से लेकर 3 जुलाई तक के हैं। राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से यह जानकारी मिली है।
बारिश ने ली अब तक 81 लोगों की जान, 156 जानवर भी मरे
 

ये भी पढ़े: गुलाबी पत्थरों के लिए टीम जाएगी राजस्थान,कलाकार करेंगे पत्थरों पर नक्काशी

इसके मुताबिक अभी तक अतिवृष्टि के कारण अमरावती में 6, अकोला में 1, यवतमाल में 2 और बुलढाणा में 3, वर्धा में 1, चंद्रपुर में 5, भंडारा में 1, गड़चिरोली में 5, गोंदिया में 3, औरंगाबाद में 2, जालना में 1, नाशिक में 6, जलगांव में 3, अहमदनगर में 2, नंदूरबार में 2, मुंबई में 3, पालघर में 1, ठाणे में 4, रायगड़ में 6 और सोलापुर में 5 लोगों की मौत हुई है। दूसरी ओर सोलापुर में सबसे अधिक 75, औरंगाबाद में 20, जालना में 2, लातूर में 5, अमरावती में 8, यवतमाल में 2, बुलढाणा में 10 जानवरों की मौत हुई है।

Back to top button