बाराबंकी व सीतापुर में शराब कांड के बाद,पुलिस ने देशी शराब की दुकान पर छापा मारकर 128 शीशी नकली शराब बरामद की

बाराबंकी व सीतापुर में शराब कांड के बाद शनिवार को धानेपुर थाने की पुलिस ने देशी शराब की दुकान पर छापा मारकर 128 शीशी नकली शराब बरामद की है। शराब बेच रहे दो सेल्समैनों को गिरफ्तार किया गया है। दुकान सीतापुर के रहने वाले राजेश वैश्य के नाम आवंटित है। पुलिस ने उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।

एएसपी महेंद्र कुमार ने बताया कि धानेपुर एसओ अतुल चतुर्वेदी ने मुखबिर की सूचना पर बग्गी रोड स्थित देशी शराब की दुकान पर छापेमारी की। दुकान के पिछले हिस्से में बेंच लगाकर दो व्यक्ति शराब बेच रहे थे। बोरे में इनके पास से 128 शीशी नकली शराब के साथ ही रेडिको कंपनी के 50 ढक्कन भी बरामद हुए। मौके से बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात थाने के सोनपुर गांव निवासी दीनदयाल तिवारी व वहीं के कोतवाली क्षेत्र स्थित पीपल चौराहा निवासी रोहित वैश्य को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से आबकारी विभाग की फर्जी मुहर भी मिली है। पूछताछ में पता चला कि यह दुकान सीतापुर जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित तानसेनगंज निवासी राजेश वैश्य के नाम पर है। नकली शराब की आपूर्ति बलरामपुर के ही ललिया क्षेत्र का रहने वाला पदुमनाथ करता है।

इनसेट

ज्यादा मुनाफा के चक्कर में कारोबार

– पकड़े गए लोगों ने बताया कि ज्यादा मुनाफा के चक्कर में शराब का यह कारोबार चल रहा था। खाली शीशी में नकली शराब भरकर ऊपर से ढक्कन लगाकर उसे असली बना देते थे। किसी को कोई शक न हो, इसके लिए आबकारी विभाग की मुहर भी लगा देते थे। आबकारी अधिकारी यूसी पांडेय का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button