बार-बार फ्रिज बंद करना पड़ सकता है भारी, हो सकते हैं ये 4 बड़े नुकसान

आजकल फ्रिज हर घर की जरूरत बन गया है। मार्केट में भी एक से बढ़कर एक रेफ्रीजिरेटर हर साल लॉन्च हो रहे हैं। कुछ फ्रिज तो इतने ज्यादा एडवांस हैं कि इनमें स्क्रीन तक देखने को मिल जाती है जिससे आप फ्रिज के अंदर क्या-क्या रखा है, इस बारे में बिना फ्रिज खोले ही जान सकते हैं, लेकिन कई बार कुछ टाइम बाद जब इसमें दिक्कतें आने लगती हैं, तो मन में यही सवाल आता है कि इतना पैसा खर्च किया, फिर भी परेशानी क्यों हो रही है?

दरअसल कई बार फ्रिज में आने वाली इन समस्याओं की वजह हमारी खुद की आदतें होती हैं। जी हां, बहुत से लोगों को आज भी ऐसे लगता हैं फ्रिज को कुछ देर के लिए ऑफ करना सही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करना आपके फ्रिज को नुकसान पहुंचा रहा है।

बार-बार फ्रिज बंद करने के नुकसान
सबसे पहले तो बार-बार फ्रिज को ऑन-ऑफ करने से कंप्रेसर पर ज्यादा दबाव पड़ता है, जिससे उसकी फंक्शनलिटी वीक हो जाती है और वो जल्दी खराब हो सकता है।

अगर आप हर दिन ऐसा कर रहे हैं तो फ्रिज का दरवाजा भी दिक्कत दे सकता है। ऐसे में ठीक से फ्रिज का दूर ठीक से बंद नहीं होता, जिससे कूलिंग अफेक्टेड होती है।

ठंडक कम होने की वजह से अंदर रखा खाना जल्दी खराब हो सकता है, जिससे कुछ ही दिनों में फ्रिज से बदबू भी आने लगती है। इसलिए बार बार फ्रिज बंद करने से बचें।

अगर आप हर दिन फ्रिज को ऑफ करते हैं और फिर से चालू करते हैं तो फ्रिज को फिर से ठंडा होने में ज्यादा एनर्जी लग सकती है।

फ्रिज खुद संभाल सकता है कूलिंग
आजकल जितने भी एडवांस फ्रिज आ रहे हैं उनमें ऑटो-कट फीचर दिया गया होता है, जो तापमान के अनुसार खुद ही कंप्रेसर को ऑन या ऑफ करता रहता है। ऐसे में फ्रिज को आपको मैनुअली बंद करने की कोई जरूरत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button