बाबा के लिए आधी रात को सड़को पर भक्त, छतों पर रखे डीजल-पेट्रोल और हथियार

पंचकूला की सीबीआई कोर्ट में 25 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ चल रहे केस में फैसले को लेकर हजारों डेरा समर्थकों के रेलवे के जरिए पंचकूला पहुंचने की उम्मीद है। इसे लेकर रेलवे स्टेशन में पंचकूला पुलिस के साथ-साथ जीआरपी की अतिरिक्त पुलिस टुकड़ियां तैनात कर दी गई हैं।
बाबा के लिए आधी रात को सड़को पर भक्त, छतों पर रखे डीजल-पेट्रोल और हथियार

छतों पर रखे तेज हथियार और पेट्रोल-डीजल

पंजाब के एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर ने पंजाब के सभी पुलिस कमिश्नरों और एसएसपी को लेटर जारी किया है। लिखा है, उनकी जानकारी में आया है जिला फरीदकोट के नामचर्चा घरों में पेट्रोल डीजल और तेजधार हथियार स्टोर किए गए हैं। छतों पर ईंटें भी। इसलिए इन जगहों पर लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को बिगड़ने से बचाने के लिए उचित प्रबंध किए जाएं।

पुलिस कर्मियों की छुट्टी 30 अगस्त तक रद्द

रेलवे की ओर से अंबाला मंडल के दोनों विभागों में पुलिस कर्मियों की छुट्टी 30 अगस्त तक रद्द कर दी गई हैं। सीआईडी ने आशंका जताई है कि समर्थक ट्रेनों के माध्यम से अलग-अलग टुकड़ियों में पंचकूला व उसके आसपास पहुंच रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर संत गुरमीत राम रहीम सिंह के समर्थकों की ओर से कोई भी उपद्रव को रोकने के लिए जीआरपी व आरपीएफ ने पूरी तैयारी कर रखी है।

डंडे से लेकर गोली तक का इस्तेमाल कर सकती है पुलिस

डेरा मुखी संत गुरमीत राम रहीम के खिलाफ यौन शोषण मामले को लेकर पैदा हुए तनाव के बीच डीजीपी सुरेश अरोड़ा अन्य विभागों के डीजीपी के साथ मोगा के मिनी सचिवालय पहुंचे। यहां उन्होंने बठिंडा जोन के सभी अफसरों और डीसी के साथ मीटिंग कर हालात का जायजा लिया। डीजीपी ने कहा, कानून अपने हाथों में लेने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने लोगों से भी सोशल मीडिया में चल रहे अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की। साथ ही चेतावनी दी, पुलिस हालात बिगड़ने पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डंडे से लेकर गोली तक का इस्तेमाल कर सकती है।

तीन लाख लोगों की पहुंचने की संभावना

25 अगस्त पेशी वाले दिन मालवा से ही तीन लाख लोगों के पंचकूला पहुंचने की संभावना है। डेरा समर्थक महिलाओं व बच्चों को भारी तादाद में पहुंचने की हिदायत दे रहे हैं। रणनीति के अनुसार हर घर से एक व्यक्ति का जाना जरूरी किया है जबकि डेरा प्रबंधन से जुड़ी 21 व 11 मेंबरी कमेटी के सदस्यों को स्थानीय इलाकों में ही रहने की हिदायत दी गई है ताकि वह कोर्ट फैसले के बाद अगली रणनीति को स्थानीय स्तर पर लागू करवा सकें।

बठिंडा और मानसा में हेलीपेड बनाए, सर्वे के लिए हेलीकॉप्टर

इसी बीच बठिंडा और मानसा में हेलीपैड बनाए गए हैं। डीजीपी को सरकार की तरफ से संवेदनशील इलाकों का सर्वे करने के लिए हेलीकॉप्टर भी दिया गया है। इसका इस्तेमाल आपात स्थिति से निपटने के लिए भी किया जाएगा। मालवा में डेढ़ सौ के करीब इलाके ऐसे हैं जो काफी नाजुक माने गए है। वही बठिंडा जिले में भी करीब तीन दर्जन इलाके ऐसे हैं जो डेरा अनुयायी बहुल माने जाते हैं व यहां पर स्थिति पर नजर रखने के लिए खुफिया तंत्र को कहा गया है।

हजारों उतरे समर्थक स्टेशन पर

मंगलवार को चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर तकरीबन हजारों की संख्या में डेरा प्रमुख के समर्थक पहुंच रहे थे। लेकिन जीआरपी की ओर से समर्थकों को रेलवे स्टेशन परिसर पर रूकने हनी दिया जा रहा था। हालांकि जिन समर्थकों के पास डंडे व छतरी थी उसे जी.आर.पी.की ओर से रेलवे स्टेशन के निकासी द्वार भी जमा करवा लिया जा रहा था। डेरा प्रमुख समर्थक आसपास में बात कर रहे थे कि पंचकुला के आसपास पार्क में डेरा डालेंगे।

ये भी पढ़ें:-  रेलवे बोर्ड के चेयरमैन का इस्तीफा! यूपी में हुए 5 दिन में दो बड़े रेल हादसे

19 पाॅइंट पर बैरिकेड्स लगेंगे

ट्राईसिटी चंडीगढ़ में राम रहीम के अनुयायी पहुंचने लगे हैं। उनकी भारी संख्या को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने शहर के 19 पॉइंट्स चिन्हित किए हैं। इनमें ज्यादातर शहर की एंट्री पॉइंट पर हैं। जहां से बैरिकेड्स लगाकर डेरा प्रमुख के अनुयायियों को शहर में एंट्री करने से रोका जा सके। पु‍लिस की ओर से बैरिकेड्स लगाने के लिए एमसी को लेटर लिख दिया है। कहा गया है कि 19 पॉइंट पर जल्द से जल्द बैरिकेड्स लगाए जाएं। एमसी ने मंगलवार को बैरिकेड्स लगाने का काम शुरू कर दिया है। इन सभी बैरिकेड्स पर भारी संख्या में पुलिस दलबल के साथ ही एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट मौजूद रहेंगे। मनीमाजरा ढिल्लो सिनेमा के पास बैरियर , हाउसिंग बोर्ड लाइट पॉइंट , सेक्टर-30 सीबीआई आफिस, सेक्टर-54-55 मोहाली बैरियर, सेक्टर-55-56 मोहाली बैरियर, सेक्टर 56-39वेस्ट मोहाली बैरियर, सेक्टर 53-54 बैरियर, सेक्टर 52-53 बैरियर, सेक्टर 52-51 बैरियर, सेक्टर-50-51 डिवाइडिंग रोड ,सेक्टर-49-50 डिवाइडिंग रोड ,फैदां बैरियर , जीरकपुर बैरियर , सेक्टर-17-18 डिवाइडिंग रोड, सेक्टर 17-16 डिवाइडिंग रोड, आईटी पार्क डॉलफिन चौक, नया गांव बैरियर और मुल्लांपुर बैरियर पर बैरिकेड्स लगेंगे।
Back to top button