बाबर आजम की ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कर दी बेइज्जती

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज माने जाने वाले बाबर आजम इस समय ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेल रहे हैं। इस लीग में बाबर सिडनी सिक्सर्स से खेल रहे हैं। गुरुवार को इस टीम का सामना मेलबर्न स्टार्स से था जिसमें बाबर बुरी तरह से फेल हो गए। मेलबर्न के कप्तान मार्कस स्टोइनिस ने पहले उन्हें आउट किया और फिर जाते-जाते उन्हें अच्छे से बातें भी सुना दीं।
इसी के साथ स्टोइनिस ने अपना बदला भी पूरा कर लिया। स्टोइनिस की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की थी। मेलबर्न के कप्तान अपनी टीम को संभालने में लगे हुए थे, लेकिन बेन ड्वारशुइस की गेंद पर बाबर ने कवर्स पर उनका कैच लपका था। स्टोइनिस ने उनको आउट कर अपना बदला पूरा कर लिया।
देखते रह गए बाबर
बाबर सिडनी के कप्तान मोइजेज हेनरिक्स के साथ बल्लेबाजी करने उतरे थे। कप्तान तीसरे ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए थे। उनके बाद बाबर जोश फिलिपे के साथ पारी को संभाल रहे थे। दोनों ज्यादा तेजी से रन नहीं बना पा रहे थे। सातवां ओवर फेंकने आए स्टोइनिस ने तीसरी गेंद एक बेहतरीन इनस्विंग फेंकी। इनस्विंग वैसे भी बाबर की कमजोरी रही है। वह इस गेंद को समझ नहीं पाए और पैड पर खा गए। स्टोइनिस ने अपील की तो अंपायर ने आउट दे दिया।
फिलिपे के साथ मिलकर बाबर ने रिव्यू लेने के बारे में सोचा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इस बीच स्टोइनिस ने जब तक बाबर मैदान पर थे लगातार उनकी तरफ देखकर कुछ न कुछ कहा और इस दौरान उनके चेहरे पर हंसी दिखाई दे रही थी जो ठीक वैसी ही थी कि जब कोई खिलाड़ी जानता हो कि ये उसके बाएं हाथ का खेल है।
ऐसा रहा मैच
जहां तक मैच की बात है तो मेलबर्न ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 128 रन बनाए थे। सिडनी की टीम ने ये टारगेट 17.1 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। सिडनी के लिए सबसे ज्यादा 35 रन फिलिपे ने बनाए। लाचलान शॉ ने 14 गेंदों पर नाबाद 24 रनों की पारी खेली जिसमें दो चौके और एक छक्के शामिल रहा। मेलबर्न के लिए स्टोइनिस और ब्लैक मैक्डोनाल्ड ने 33-33 रनों की पारियां खेलीं।





