जानिए कैसे, यहां बादलों में चलती है ट्रेन

जब भी हम सभी के सामने ट्रेन की यात्रा का जिक्र होता है तो मन में बस यही ख्याल आता है की एक पटरी पर सरपट दौड़ती ट्रेन और उसके चारों तरफ प्राकृतिक नजारे। लेकिन आज जिस ट्रेन के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वह ट्रेन बादलों में चलती है चौंकिए मत यह सत्य है।

Train-to-the-clouds2 अर्जेंटीना में समुद्र तल से करीब 4000 मीटर ऊंचाई पर एंडीज पर्वत श्रृंखला मैं एक ऐसी ट्रेन गुजरती है जिसे ट्रेन टू क्लाउड कहा जाता है।

 

आपको बता दें कि यह रेल रूट विश्व के सबसे ऊंचे रेल रूटों में से एक है। इस यात्रा के दौरान कई ऐसे स्थल भी आते हैं जिन्हें देखकर ऐसाTrain-to-the-clouds

लगता है कि मानो बादलों में ट्रेन चल रही हो। इस रेल रूट की शुरुआत अर्जेंटीना के सिटी ऑफ साल्टा से होती है इसकी ऊंचाई 1187 मीटर है।

 

Train-to-the-clouds3आपको बता दें कि यह रेल वैली डी लेर्मा से गुजरते हुए क्वेब्रेडा डेल टोरो से ला पोल्वोरिला वियाडक्टतक जाती है।

यह दूरी करीबन 42000 मीटर है, यह ट्रेन करीबन 16 घंटे का सफर करती है जिसमें यह 217 किलोमीटर की दूरी तय करती है।ट्रेन

 

जिसमें 3000 मीटर की चढ़ाई भी शामिल है इस यात्रा के दौरान 291 टनल क्रासिंग भी आती है।

इस रेल मार्ग का निर्माण 1920 में हुआ था आपको बता दें कि इस प्रोजेक्ट के हेड अमेरिकी इंजीनियर रिचर्ड फोन्टेन थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button