‘बाघ सरक्षंण’ रैली को अमिताभ बच्चन की हरी झंड़ी

amitabh-bachchan-562dfaa607c94_lमहाराष्ट्र में पर्यावरणीय पर्यटन और बाघ संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए राज्य के ‘टाइगर एंबेसडर’ नियुक्त महानायक अमिताभ बच्चन ने शनिवार को जुहू स्थित अपने आवास जनक से एक मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई।अमिताभ ने इस मौके पर कहा, “मेरे लिए एंबेसडर होने के नाते रैली को रवाना करना सौभाग्य की बात है। इस रैली से बहुत से लोगों को नेक काम करने के बारे में जानकारी मिलेगी।

ये बाइकर्स सात दिन अलग-अलग जगहों पर रैली निकालेंगे एवं प्रचार करेंगे और लोगों को बताएंगे कि बाघों को कैसे बचाएं।

“रैली की रवानगी के मौके पर महाराष्ट्र के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार भी उपस्थित थे। मुनगंटीवार ने कहा, “बाइकर्स बाघ अभयारण्यों के निकट स्थित गांवों का दौरा करेंगे। वे इन अभयारण्यों के समीप रहने वाले लोगों से बातचीत करेंगे और उन्हें जंगलों एवं वन्य जीवों के संरक्षण के महत्व के बारे में समझाएंगे।

“जनक से करीब 20 बाइकर्स ने अपनी इस सात दिवसीय रैली की शुरुआत की, जबकि तीन बाइकर्स नागपुर में रैली से जुड़ेंगे। ये बाइकर्स न केवल राज्य के चार बाघ अभयारण्यों, बल्कि 100 किलोमीटर दूर चंद्रपुर में स्थित अंतिम मंजिल ताडोबा बाघ अभयारण्य का भी सफर तय करेंगे।

बिग बी ने बाघ संरक्षण रैली को दिखाई हरी झंडी इस रैली का उद्देश्य वन्य जीवों व जंगलों के संरक्षण का प्रचार करना है।

 

Back to top button