बहुत जल्द बदलने वाला है बैंक से जुड़ा ये नियम, अब आप 24 घंटे ले सकेंगे यह फायदा

बस दो दिन और बचे हैं जिसके बाद आप 24 घंटे घर बैठे NEFT के माध्यम से पैसे का लेनदेन कर सकेंगे। रिजर्व बैंक द्वारा इस साल लिए गए फैसले के तहत RTGS के बाद अब NEFT से भी हफ्ते का सातों दिन 24 घंटे लेनदेन किया जा सकेगा। यह सुविधा 16 दिसंबर से देशभर में लागू हो जाएगी। अब तक यह सुविधा केवल बैंक में कामकाज वाले दिन यानी सोमवार से शुक्रवार को सुबह 8 बजे से शाम 6:30 बजे तक ही उपलब्ध थी। आपके द्वारा पैसे ट्रांसफर किए जाने के बाद यह ट्रांजेक्शन रात 12.30 बजे के बाद प्रभावी होगा। NEFT के जरिए एक साथ 50,000 रुपए तक ट्रांसफर किए जा सकते हैं।

16 दिसंबर से शुरू होने वाली इस सुविधा के लिए रिजर्व बैंक ने एक और कदम उठाते हुए NEFT के माध्यम से लेनदेन को और स्मूद बनाने के लिए इंट्रा डे लिक्विडिटी फेसिलिटी शुरू करने का फैसला किया है। अपने एक नोटिफिकेशन में रिजर्व बैंक ने कहा है कि उसके द्वारा 24X7 वाले इनवायरमेंट में मेंटेन सदस्य बैंकों में NEFT के तहत स्मूद सेटलमेट की सुविधा देने के लिए एक अतिरिक्त इंट्रा डे लिक्विडिटी फेसिलिटी लाने का फैसला किया गया है। इसके लिक्विडिटी सपोर्ट कहा जाएगा।

क्या है NEFT, कैसे करता है काम

जहां तक NEFT ट्रांजेक्शन की बात है तो इसकी मदद से छोटे बचत खाता धारक पैसा एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रंसफर करते हैं। एनईएफटी के जरिए ट्रांसफर करने पर एक समय के बाद भुगतान होता है। भारत में नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) की शुरुआत नवंबर 2005 में हई थी। इसके जरिए आसानी से खातों में रुपए भेजे जा सकते हैं। हालांकि, इसके तरह भेजा गया रुपया तुरंत ही दूसरे खाते में जमा नहीं होता है। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए प्रति घंटे के हिसाब से टाइम स्लॉट बंटे होते हैं, इसलिए कुछ समय लगता है। देश की 30,000 बैंक शाखाओं में यह सेवा उपलब्ध हैं। सरकार भी चाहती है कि खाताधारक अपना पूरा लेने-देन ऑनलाइन करें।

संजय गांधी की जयंती: जानें कैसे हुई थी विमान हादसे में संजय गांधी की मौत, विमान गिरने के बाद..

1 जुलाई से नहीं लगा रहा कोई चार्ज

बता दें, इस साल 1 जुलाई से आरबीआई ने NEFT और RTGS पर लगने वाला चार्ज खत्म कर दिया था। RBI के निर्देशों के मुताबिक 1 जुलाई से नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स(NEFT) और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट(RTGS) पर कस्टमर्स को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button