बर्थडे पर सलमान खान के साथ यूलिया ने सबके सामने किया ऐसा की सब चौंक गए, देखें Video

सुपरस्टार सलमान खान आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. सलमान खान ने बीती रात अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपने जन्मदिन की पार्टी की. इस पार्टी में सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी मौजूद थीं. सलमान खान की केक काटते हुए और परिवार के नाचते-गाते और एन्जॉय करते हुए कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

यूलिया ने किया सलमान को किस

ऐसे में अब सलमान की एक और वीडियो सामने आई है, जिसमें यूलिया वंतूर उन्हें किस कर रही हैं. वीडियो में सभी लोग सलमान खान को जन्मदिन की बधाई देते हैं और फिर यूलिया आकर उन्हें किस करती हैं. 

बता दें कि अपने जन्मदिन के बारे में बात करते हुए सलमान खान ने बताया था, ‘मेरे जन्मदिन के कोई प्लान नहीं हैं. मेरी बहन अर्पिता प्रेग्नेंट है, तो मैं उसके साथ समय बिताने वाला हूं.’ देखिए ये वीडियो यहां –

यह भी पढ़ें: 37 साल की उम्र में इस एक्टर का निधन, बॉलीवुड में पसरा सन्नाटा

 

View this post on Instagram

 

Happy birthday @beingsalmankhan 💏 #iuliavantur #salmankhan #saliulia#

A post shared by Saliulia best couple 💖 (@saliulia_best_couple) on

सलमान खान के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनकी फिल्म दबंग 3 हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान और सई मांजरेकर ने काम किया है. डायरेक्टर प्रभु देवा की बनाई दबंग 3 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. सलमान जल्द ही अपनी दूसरी फिल्म राधे: मोस्ट वॉन्टेड भाई में काम शुरू करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button