बरेली होकर गुजरी बापूधाम-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस

बापूधाम-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस में कम किराये में लग्जरी यात्रा का अनुभव मिलेगा। यह बरेली होकर गुजरने वाली पहली अमृत भारत एक्सप्रेस है। यह ट्रेन बापू धाम से प्रत्येक शुक्रवार और आनंद विहार से प्रत्येक शनिवार और बुधवार को चलेगी।

बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार के बीच चलने वाली देश की सातवीं अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन बरेली होकर गुजरी। पहले इस ट्रेन का रूट वाया कानपुर सेंट्रल होते हुए तय किया गया था, लेकिन अब इसमें परिवर्तन कर दिया गया है। बरेली होकर गुजरने वाली यह पहली अमृत भारत एक्सप्रेस है।

बृहस्पतिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने जिन चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई उनमें बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस भी शामिल है। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक इमरान सैय्यद ने बताया कि उद्घाटन स्पेशल 05599 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस शुक्रवार तड़के 10 मिनट देरी से 3:55 बजे बरेली जंक्शन पहुंची। यहां ट्रेन को पांच मिनट का ठहराव दिया गया है। बरेली से 19 यात्री सवार हुए। बरेली जंक्शन पर ट्रेन पहुंचने पर रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वागत किया।

यह है समय सारिणी
इधर, रेलवे की ओर से जारी 05599 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस की समय सारिणी के अनुसार यह ट्रेन बृहस्पतिवार को बापूधाम मोतिहारी से सुबह 11:45 बजे चलने के बाद सगाउली, बेतिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद होते हुए अगले दिन सुबह 10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

ट्रेन 978 किलोमीटर की दूरी 22 घंटे 15 मिनट में तय करेगी। 22 कोच की ट्रेन में 1,824 सीटें होंगी। ट्रेन में दो लगेज कोच होंगे। ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 120 किमी प्रति घंटे है, लेकिन बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार के बीच औसत गति 45 किमी प्रति घंटे के आसपास ही रहेगी। रेलवे की ओर से किराया सूची जल्द जारी कर दी जाएगी।

कम किराये में लग्जरी यात्रा का मिलेगा अनुभव
इससे पहले रेलवे बरेली होते हुए दो सेमी हाई स्पीड लग्जरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू कर चुका है। एक ट्रेन देहरादून-लखनऊ और एक मेरठ-लखनऊ के बीच संचालित की जा रही है। मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को 28 अगस्त से वाया अयोध्या होते हुए वाराणसी तक संचालित किया जाएगा। अमृत भारत एक्सप्रेस नॉन एसी ट्रेन है, लेकिन यह आधुनिक और लग्जरी ट्रेन है। ट्रेन के कोचों में सीसीटीवी कैमरों के साथ यात्रियों को सूचनाएं देने के लिए डिजिटल स्क्रीन की भी सुविधा दी गई है।

किराया स्लैब
एक से 50 किलोमीटर तक : सामान्य श्रेणी में 35 रुपये
100 किलोमीटर तक : सामान्य श्रेणी में 57 और स्लीपर में 91 रुपये
200 किलोमीटर तक : सामान्य श्रेणी में 88 और स्लीपर में 143 रुपये
500 किलोमीटर तक : सामान्य श्रेणी में 184 और स्लीपर में 312 रुपये
1000 किलोमीटर तक : सामान्य श्रेणी में 314 स्लीपर में 528 रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button