बरेली में डॉ. डीपी गंगवार जीते आईएमए अध्यक्ष पद का चुनाव

बरेली इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) का चुनाव रविवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद पर डॉ. डीपी गंगवार ने कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की। उन्होंने डॉ. हिमांशु अग्रवाल को सिर्फ चार वोटों से हराया। डॉ. अंशु अग्रवाल सचिव बने। डॉ. शालिनी कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुईं।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की बरेली शाखा के चुनाव में अध्यक्ष पद पर डॉ. डीपी गंगवार ने प्रतिद्वंद्वी डॉ. हिमांशु अग्रवाल को चार वोटों से मात दी। अध्यक्ष पद के दावेदारों ने आपत्ति जताते हुए दोबारा मतगणना की मांग उठाई। हालांकि, बाद में दावेदारों की सहमति पर बॉयलॉज के अनुसार मतों का मिलान कराया गया। इसमें विजेता और उनके प्रतिद्वंद्वी के वोट समान रहे। अन्य दो दावेदारों के मतों में 15 का अंतर मिला। परिणाम की घोषणा के बाद विजयी खेमे में जश्न शुरू हो गया।
चुनाव कमेटी चेयरमैन डॉ. राजेश अग्रवाल के मुताबिक अध्यक्ष पद के लिए चार दावेदार थे। निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. डीपी गंगवार को 237, डॉ. हिमांशु अग्रवाल को 233, डॉ. राजकुमारी मित्तल को 193, डॉ. रतनपाल को 112 मत मिले। डॉ. राजकुमारी और डॉ. रतनपाल ने मत कम मिलने की बात कही। वोटों का मिलान कराया गया तो उनके क्रमश: 203 और 117 वोट सामने आए। बताया कि मतणगना के दौरान काफी शोर हो रहा था। इस बीच कुछ वोट जोड़ने से छूट गए। हालांकि, सभी ने सहयोग किया और प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही।
डॉ. अंशू अग्रवाल सचिव, डॉ. शालिनी बनीं कोषाध्यक्ष
आईएमए चुनाव में इस बार उपाध्यक्ष के दो पदों पर डॉ. निकुंज गोयल, डॉ. वीवी सिंह, अस्पताल सलाहकार समिति के एक पद पर डॉ. वीर महेंद्र पाल सिंह निर्विरोध विजेता रहे। सचिव पद पर डॉ. अंशु अग्रवाल चुने गए। उन्हें 490 मत मिले।
प्रतिद्वंद्वी डॉ. ज्ञानेंद्र लाल गुप्ता को 295 मत मिले। कोषाध्यक्ष डॉ. शालिनी माहेश्वरी बनीं। इन्हें 417 मत मिले। डॉ. सुजॉय मुखर्जी को 369 मत मिले। पीआरओ पद पर डॉ. कामेंद्र सिंह निर्वाचित हुए। इन्हें 395 मत मिले। प्रतिद्वंद्वी डॉ. रितु राजीव को 392 मत मिले।
960 मतदाता, 786 ने डाले वोट
आईएमए चुनाव में इस बार 960 मतदाता थे। इनमें से 786 ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि पिछली बार से करीब सौ मतदाता ज्यादा होने से इस बार मत अधित पड़ने की बात चुनाव कमेटी के चेयरमैन ने कही। सुबह पांच आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान के लिए डॉक्टरों का पहुंचना जारी रहा। वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार और बिथरी विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने भी मताधिकार का प्रयोग किया।
एक अक्तूबर को पूर्व निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अतुल श्रीवास्तव संभालेंगे कमान
रविवार को आईएमए चुनाव में अध्यक्ष पद के विजेता डॉ. डीपी गंगवार का कार्यकाल सत्र 2026-27 में शुरू होगा। वर्ष 2025-26 के लिए पूर्व में निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अतुल श्रीवास्तव एक अक्तूबर को कमान संभालेंगे। 28 अगस्त को कॉलर एक्सचेंज समारोह का आयोजन प्रस्तावित है।
डॉक्टरों का तैयार होगा डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड
डॉ. अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि अस्पतालों को विभागीय समस्या से निजात दिलाना उनकी प्राथमिकता है। डॉक्टरों की सेहत के लिए जांच शिविर लगेंगे। डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड बनाएंगे। प्रतिमाह स्पोर्ट्स एक्टिविटी होगी। किसी अस्पताल में कोई दिक्कत होने पर तत्काल रिस्पॉन्स टीम पहुंचने की व्यवस्था करेंगे। लीगल मामलों के लिए लीगल एडवाइजर बनाएंगे।
डीपी गंगवार ने बताई प्राथमिकताएं
सत्र 2026-27 के लिए निर्वाचित अध्यक्ष डीपी गंगवार ने कहा कि वे पीलीभीत के बीसलपुर के रहने वाले हैं। तीसरी बार अध्यक्ष पद पर दावेदारी की और इस बार जीत हासिल की। 70 वर्ष पार वाले चिकित्सकों के लिए विशेष सुविधा मुहैया कराना और उनकी सुरक्षा की व्यवस्था कराना उनकी प्राथमिकता है। आईएमए के समारोह में कूपन व्यवस्था समाप्त करेंगे ताकि आईएमए परिवार बन सके। चिकित्सकों की समस्याओं का प्रमुखता से समाधान कराया जाएगा। विभागीय सहयोग से झोलाछाप और अवैध चल रहे अस्पतालों पर अंकुश लगाएंगे।