बरनाला में गैंगस्टर लवप्रीत ने पुलिस पर की फायरिंग

बरनाला में मंगलवार को पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने आरोपी गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया है। बरनाला-मोगा नेशनल हाईवे से गांव विधाता लिंक रोड पर वारदात हुई। सूचना के बाद बरनाला के एसएसपी और बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया।

बरनाला के एसएसपी मोहम्मद सरफराज आलम ने कहा कि मंगलवार सुबह टल्लेवाल थाने के एसएचओ जगजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने बरनाला-मोगा हाईवे पर गांव विधाता लिंक रोड पर नाकाबंदी की हुई थी। एक व्यक्ति बिना रजिस्ट्रेशन वाली मोटरसाइकिल पर आ रहा था। जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और उसे गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी बरनाला ने बताया कि पकड़ा गया शातिर मशहूर गैंगस्टर सुखा दुनेके के गिरोह का सदस्य है, जिसकी पहचान महल खुर्द निवासी लवप्रीत सिंह उर्फ जैडो के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति के खिलाफ हत्या और डकैती के मामले दर्ज हैं। यह आरोपी मोगा के एक मामले में भी भगोड़ा था। आज पुलिस को कुछ इनपुट मिले, जिसके आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में पुलिस पर दो गोलियां चलाई गईं, जिसमें एक गोली सरकारी पुलिस वाहन पर लगी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर बरनाला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Back to top button