बढ़ते प्रदूषण पर चिंता व्यक्त की प्रियंका चोपड़ा ने: दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग की घनी चादर छाई हुई है। एनसीआर के सभी शहरों की हवा गुणवत्ता बेहद खराब से गंभीर स्तर के बीच रहने से लोगों को दमघोंटू हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ रहा है। इस प्रदूषण से सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सितारे भी प्रभावित हैं। प्रियंका चोपड़ा जोनस इन दिनों अपनी नेटफ्लिक्स फिल्म द व्हाइट टाइगर की शूटिंग कर रही हैं। उन्होंने बढ़ते प्रदूषण पर चिंता व्यक्त की है।
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर चेहरे पर मास्क और आंखों पर चश्मा लगाए हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है। प्रियंका ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘द व्हाइट टाइगर के शूट के दिन। इस शहर में फिलहाल शूटिंग करना बहुत मुश्किल हो रहा है, मुझे समझ नहीं आता कि लोग इन हालातों में यहां रह कैसे रहे हैं। शुक्र है कि हमारे पास एयर प्यूरीफायर और मास्क जैसी सुविधा है। गरीबों और बेघरों के लिए दुआ करें। सभी लोग अपना ध्यान रखें।’
इससे पहले अर्जुन रामपाल ने ट्वीट कर बताया था कि दिल्ली में हालत अब कितने खराब हैं। उन्होंने लिखा- ‘अभी-अभी दिल्ली पहुंचा हूं। यहां की हवा बिल्कुल सांस लेने के काबिल नहीं है। शहर की आज जो हालत हो गई है वह वाकई में बदतर है। प्रदूषण साफ नजर आ रहा है, चारों ओर गहरा धुंध छाया हुआ है। लोगों ने मास्क पहन रखा है। आखिर किसी को जागने के लिए और सही कदम उठाने के लिए कितनी और आपदाओं की जरूरत है? अगर हमलोग गलत हों तो बताइये? दिल्ली बचाओ।’