बठिंडा में लुटेरों को पकड़ने गई सीआईए टीम पर फायरिंग, एएसआई को लगी गोली; जवाबी कार्रवाई में तीन घायल

बठिंडा में बीते दिनों थाना कैंट एरिया अधीन स्थित शराब ठेका से नगदी लूटने वाले आरोपियों को पकड़ने गई सीआईए पुलिस टीम पर रविवार शाम को परसराम नगर में एक आरोपी ने फायरिंग कर दी। एक गोली एएसआई सुखप्रीत सिंह को लगी, जो घायल हो गया। इसके बाद आरोपी अमरजीत सिंह अपने साथियों राजीव और रोहित के साथ फरार हो गया।

घायल एएसआई को तुरंत उपचार के लिए एम्स अस्पताल में दाखिल करवाया गया। इसके बाद पुलिस की विभिन्न टीमों ने कुछ ही समय बाद तीनों आरोपियों को नहर के पास घेरकर पकड़ने का प्रयास किया। आरोपी अमरजीत ने पुलिस टीम पर दो फायर कर दिए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अमरजीत और राजीव को टांग पर गोली लगी। रोहित ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर थाना केनाल में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

सोमवार सुबह एसएसपी अमनीत कोंडल ने बताया कि बीते दिनों थाना कैंट एरिया में स्थित शराब के ठेके से कुछ लुटेरों ने पिस्ताैल की नोक पर नगदी लूट ली थी। जिस के बाद पुलिस ने थाना कैंट में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी थी।

एसएसपी ने बताया कि रविवार को सीआईए पुलिस टीम के पास सूचना प्राप्त हुई कि ठेका पर लूट करने वाले आरोपी अमरजीत सिंह और राजीव कुमार जो अपने दोस्त रोहित के पास घर पर रूके हुए हैं। एसएसपी ने बताया कि उक्त सूचना के बाद सीआईए के एएसआई सुखप्रीत सिंह अपने साथियों समेत रोहित के घर परसराम नगर में पहुंचे तो वहां पर मौजूद आरोपी अमरजीत सिंह ने पुलिस टीम पर लगातार तीन फायर कर दिए, जिनमें से एक गोली सुखप्रीत सिंह की टांग पर लगी। उक्त आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए थे। वहीं घायल एएसआई को तुरंत उपचार के लिए एम्स अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया।

एसएसपी ने बताया कि उक्त वारदात के बाद पुलिस की विभिन्न टीमों ने आरोपी अमरजीत सिंह, राजीव कुमार, रोहित की तलाश शुरू कर दी तो पुलिस ने देर रात को नहर के पास तीनों आरोपियों को घेर लिया था। एसएसपी ने बताया कि इस दौरान आरोपी अमरजीत ने फिर से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी तो सीआईए की टीम ने जवाबी कारवाई करते हुए आरोपियों पर फायरिंग कर दी। जिसमें आरोपी अमरजीत सिंह और राजीव कुमार की टांग पर एक एक गोली लगी, जबकि उनके तीसरे साथी रोहित ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस घायल आरोपियों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से एक हथियार बरामद किया है, जिसकी जांच चल रही कि आरोपी उक्त हथियार को अबैध तौर पर लेकर आए थे या फिर किसी व्यक्ति का लाइसेंसी हथियार था। एसएसपी ने बताया कि उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना केनाल में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

अमरजीत का एक साथी जेल में बंद जिसके संपर्क में था आरोपी
सूत्र बतातें है कि आरोपी अमरजीत सिंह का एक साथी जेल में बंद है, जो लगातार अमरजीत के संपर्क में था। पुलिस को संदेह है कि कहीं अमरजीत को हथियार उक्त जेल में बंद व्यक्ति ने तो नहीं मुहैया करवाया। पुलिस इस बारे में गहराई से जांच कर रही है।

Back to top button