वीडियो: अपने बच्चो के लिए इस मां ने जो किया, वीडियो देख हर किसी की आँखे हो जाएगी नम…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको देखकर आप भी घबरा जाएंगे. मलबे में कुत्ते के पिल्ले दब गए थे. जिसको निकालने के लिए उनकी मां काफी कोशिश कर रही थी. लेकिन बड़े पत्थरों के नीचे दबे होने के कारण वो असमर्थ थी. वो बच्चों के लिए रोने लगी. बता दें, भारी बारिश होने के कारण बिल्डिंग गिर गई थी. जिसके कारण कुत्ते के पिल्ले मलबे में दब गए थे. पास के लोगों ने मां को रोते देखा और पशु बचाव दल को बुलाया गया.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मां बच्चों के लिए रो रही है और उनको निकालने की कोशिश कर रही है. जिसके बाद पशु बचाव दल का सदस्य वहां पहुंचता है और पत्थरों को निकालना शुरू करता है. जिसके बाद मां भी पैरों से जमीन को खोदने लगती है. लेकिन शख्स उसको पीछे करके बच्चों को निकालता है. जिसके बाद बच्चों को जांच के लिए ले जाते हैं और कुछ देर बाद मां को दे देते हैं.
वीडियो: हॉलीवुड मूवी के इस सीन में पार की गई थी सेक्स की सारी हदे, इसलिए फिल्म से काट दिया गया सीन..