बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई को लेकर पुलिस हो गई सतर्क

बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। इसके लिए अब पुलिस की टीमें गांव-गांव जाकर ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से जागरूकता का संदेश बांट रही हैं। साथ ही हिदायत दे रही हैं कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एसपी आरके नैय्यर ने बताया कि बच्चा चोरी की अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए सभी थानों की पुलिस को सतर्क किया गया है। एसओ धानेपुर रतन पांडेय ने शनिवार को पुलिस टीम के साथ कस्बे में भ्रमण किया। ध्वनि विस्ताकर यंत्र के जरिए लोगों को बताया कि यह महज केवल अफवाह है। अगर कोई इस तरह की अफवाह फैलाता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एएसपी महेंद्र कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी गई है। थानों की टीमें भी इस पर काम कर रही हैं। यह भी प्रचार करने को कहा गया है कि अगर किसी को कोई दिक्कत हो रही है या कोई अफवाह फैला रहा है तो डायल 100 या स्थानीय थाने की पुलिस को इसकी जानकारी दें। जिससे त्वरित कार्रवाई की जा सके। इनसेट

महिलाओं को किया जागरूक

– एंटी रोमियो टीम प्रभारी मंजू यादव ने शहर के भीड़भाड़ वाले स्थलों का भ्रमण किया। इसमें बेटियों व महिलाओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी। सुरक्षा के लिहाज से यूपी डायल 100 व महिला हेल्प लाइन नंबर 1090 के बारे में बताया। टीम में उपेंद्र कुमार, सीमा वर्मा, हेमलता व कविता मौर्या शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button