बंदूक दिखाकर चोर कर रहा था दुकान लूटने की कोशिश

वीडियो की शुरुआत एक छोटी सी दुकान से होती है, जहां एक महिला अपने काम में लगी हुई दिखती है। तभी अचानक दरवाजा खुलता है और अंदर एक युवक घुस आता है। उसने सिर पर हुडी चढ़ा रखी है और हाथ में बंदूक पकड़ी हुई है।

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तहलका मचा रहा है जिसे देखकर लोग कह रहे हैं, “वाह ऐसी हिम्मत हर किसी में नहीं होती।” वीडियो में एक महिला दुकानदार की बहादुरी देखकर हर कोई दंग रह गया है। हुआ यूं कि एक लुटेरा बंदूक लेकर उसकी दुकान में घुसा था, लेकिन जो आगे हुआ उसने कहानी का पूरा रुख ही बदल दिया। डराने आया लुटेरा खुद इतना डर गया कि भागते हुए अपनी जान बचाने में ही भलाई समझी। तो आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वीडियो की शुरुआत एक छोटी सी दुकान से होती है, जहां एक महिला अपने काम में लगी हुई दिखती है। तभी अचानक दरवाजा खुलता है और अंदर एक युवक घुस आता है। उसने सिर पर हुडी चढ़ा रखी है और हाथ में बंदूक पकड़ी हुई है। जैसे ही वह काउंटर के पास पहुंचता है, गल्ले की तरफ इशारा करते हुए पैसे मांगने लगता है। आमतौर पर ऐसी स्थिति में कोई भी घबरा जाए, लेकिन इस महिला ने जो किया वो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था।

महिला ने चोर को सिखाया सबक

महिला बिना एक सेकंड गवाए झट से लुटेरे की बंदूक पकड़ लेती है और उसे नीचे गिरा देती है। लुटेरा संभलने की कोशिश करता है, लेकिन इससे पहले ही महिला काउंटर से निकलकर सामने आती है और पूरे जोश के साथ उस पर टूट पड़ती है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लुटेरा महिला की हिम्मत से इतना घबरा जाता है कि पीछे हटने लगता है। तभी महिला उसके हाथ से गल्ले की प्लेट छीन लेती है और उसी से उसके सिर पर जोरदार वार कर देती है। इस वार के बाद लुटेरा लड़खड़ाता है और बिना कुछ लिए भाग निकलता है।

महिला का एक्शन देख लोगों ने की तारीफ

महिला का ये एक्शन इतना तेज और निडर था कि देखने वाले भी हैरान रह गए। कुछ ही सेकंड का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। लोग इस महिला की हिम्मत की तारीफ करते नहीं थक रहे। कोई कह रहा है, “भाई, ये हुई न असली शेरनी।” तो कोई लिख रहा है, “अगर हर महिला में ऐसी हिम्मत हो तो अपराधियों की दुनिया ही खत्म हो जाए।” वीडियो को X पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। कुछ ही घंटों में इस पर लाखों व्यूज आ चुके हैं और हजारों लोगों ने इसे लाइक व कमेंट किया है। कई लोग कह रहे हैं कि इस महिला को पुलिस या प्रशासन की तरफ से सम्मान मिलना चाहिए क्योंकि इसने अकेले अपने दम पर एक हथियारबंद लुटेरे को खदेड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button