फ्लैट मार्केट में भी इन 5 स्मॉल-कैप शेयरों ने दिया 66% तक का बंपर रिटर्न

पिछला कारोबारी हफ्ता शेयर बाजार के लिए फ्लैट रहा, जिसमें एक दिन गुरुवार 15 जनवरी को बीएमसी चुनाव के कारण शेयर बाजार बंद भी रहा। बीते हफ्ते 4 कारोबारी दिनों में, BSE सेंसेक्स इंडेक्स 5.89 अंक गिरकर 83570.35 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी50 इंडेक्स 11.05 अंक या 0.04 प्रतिशत बढ़कर 25694.35 पर पहुंच गया। मगर 5 शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने 4 ही दिनों में 66 फीसदी रिटर्न दिया।
Shahlon Silk Industries Share Price
Shahlon Silk का शेयर पिछले हफ्ते 17.10 रुपये से 28.45 रुपये पर पहुंच गया, जिससे निवेशकों को 66.37 फीसदी रिटर्न मिला। ये एक छोटी कंपनी है, जिसकी मार्केट कैपिटल 254.07 करोड़ है। शुक्रवार को इसका शेयर BSE पर 20 फीसदी अपर सर्किट पर 28.45 रुपये पर बंद हुआ।
Wardwizard Innovations & Mobility Share Price
Wardwizard Innovations का शेयर पिछले हफ्ते 5.99 रुपये से 9.71 रुपये पर पहुंच गया, जिससे निवेशकों को 62.10 फीसदी रिटर्न मिला। ये भी एक छोटी कंपनी है, जिसकी मार्केट कैपिटल 292.09 करोड़ रुपये है। शुक्रवार को इसका शेयर 11.87 फीसदी उछलकर 9.71 रुपये पर बंद हुआ।
Manaksia Aluminium Share Price
मनक्सिया एल्युमिनियम में पिछले हफ्ते 53.88 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और इसका शेयर 38.42 रुपये से 59.12 रुपये पर पहुंच गया। शुक्रवार को इसका शेयर 5.02 रुपये या 9.28 फीसदी की तेजी के साथ 59.12 रुपये पर बंद हुआ। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 386.51 करोड़ रुपये है।
JTL Industries Share Price
जेटीएल इंडस्ट्रीज का शेयर 51.54 रुपये से 72.29 रुपये पर पहुंच गया, जिससे निवेशकों को 49.26 फीसदी रिटर्न मिला। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 2.39 रुपये या 3.42 फीसदी 72.29 रुपये पर बंद हुआ। इसकी मार्केट कैपिटल 2,761.78 करोड़ रुपये है।
S M Gold Share Price
लिस्ट में आखिरी नाम है एसएम गोल्ड का, जिसका शेयर बीते हफ्ते 39.32 फीसदी चढ़ा। इसका शेयर 13.02 रुपये से 18.14 रुपये पर पहुंच गया, जिस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 24.01 करोड़ रुपये है। ध्यान रहे कि ये सभी शेयर स्मॉल या माइक्रोकैप हैं, जिनमें अधिक जोखिम होता है, क्योंकि इन शेयरों में अस्थिरता अधिक होती है।





