फ्लू वैक्सीन लगवाने से बच्चा रहता है सुरक्षित…


गर्भवती महिला को फ्लू से बचाव का टीका लगाने से होने वाले बच्चे को भी जन्म से चार महीने बाद तक इस बीमारी से सुरक्षा मिलती है. एक शोध में बताया गया कि इससे 70 फीसदी नवजात बच्चों में फ्लू की बीमारी का खतरा टल जाता है. अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ मेरीलैंड स्कूल ऑफ मेडिसिन के प्रोफेसर और वरिष्ठ शोधार्थी मायरॉन लेवाइन ने बताया, ‘हमारे शोध से पता चलता है कि नवजात शिशुओं के इंफ्लूएंजा से बचाव के लिए गर्भवती माताओं का टीकाकरण करना बेहद जरूरी है.’
फ्लू से बचाव का टीका
हालांकि विकसित देशों में गर्भवती माताओं द्वारा फ्लू का टीका लगाना बेहद आम है, लेकिन विकासशील देशों में ऐसा नहीं है. यह शोध लेसेंट जर्नल में प्रकाशित किया गया है. शोधकर्ताओं ने कुल 4,139 गर्भवती महिलाओं का अध्ययन किया. उनमें से आधे को फ्लू का टीका लगाया गया, जबकि आधे को नहीं लगाया गया.
वैज्ञानिकों ने उन महिलाओं के नवजात शिशुओं पर जन्म के छह महीने बाद तक नजर रखी. जिन महिलाओं को फ्लू का टीका लगाया गया था, उनके बच्चों में जन्म से चार महीने बाद तक टीके प्रभाव 70 फीसदी तक था. इस शोध को बामाको, माली और दक्षिण अफ्रीका में किया गया.