फेमिनिज्म और ‘कामुकता जश्न’ के लिए NUDE हो गई ये एक्ट्रेस
अमेरिका की रिएलिटी स्टार और सिंगर कोर्टनी स्टोडन ने अपनी न्यूड तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। कोर्टनी स्टोडन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी न्यूज तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो पूरी तरह से न्यूड है। उनके शरीर पर एक भी कपड़े नहीं है और न्यूड होकर उन्होंने सोफ पर ये कामुकता से भरा पोज दिया है।
कोर्टनी स्टोडन ने लिखा है कि उन्होंने नारीत्व और कामुकता को सेलेब्रेड करने के लिए ये फोटोशूट करवाया है। उन्होंने लिखा है कि मेरे लिए नारीवाद का मतलब है कि एक महिला को उसके हर हिस्से का जश्न मनाना चाहिए। नारी को अपने मन, हृदय, आत्मा और शरीर का जश्न मनाने और उसके जरिए अपनी कामुकता को दिखाने की आजादी है।
VIDEO: देखें सनी लियॉन का पहला सेक्स वीडियो, इस वीडियो को इससे पहले अपने कभी नहीं देखा होगा
कोर्टनी ने अपने से 34 साल बड़े एक्टर डग हचिसन से शादी की थी। उस वक्त कोर्टनी मात्र 16 साल की थी। फरवरी 2017 में वो हचिसन से अलग हो चुकी है।वो फिलहाल 53 साल के अमेरिकी एक्टर जॉन स्टैमॉस को डेट कर रही है। कोर्टनी कहती है कि उन्हें उम्रगराज लोग बेहद पसंद है।