फिल्म पानीपत का विरोध हो रहा राजस्थान में

राजस्थान में अर्जून कपूर और संजय दत्त की ताजा फिल्म पानीपत का विरोध हो रहा है। हालात यह है कि इस पर प्रतिबंध लगाने तक की मांग उठ गई है। आशुतोष गोवारिकर की फिल्म “पानीपत-द ग्रेट बिट्रेयल” में भरतपुर के महाराजा सूरजमल के चरित्र को गलत ढंग से दिखाए जाने का आरोप लगाया गया है जिसके बाद राजस्थान का जाट समाज फिल्म का विरोध कर रहा है।

यही नहीं सरकार के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, सांसद हनुमान बेनीवाल और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी फिल्म में गलत तथ्य दिखाए जाने पर आपत्ति की है।

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह तो महाराजा सूरजमल की 14वीं पीढ़ी से हैं। उनका कहना है कि ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करते हुए फिल्म में महाराजा सूरजमल जैसे महापुरुष का गलत ढंग से चित्रण किया गया है।

उनका कहना है कि हरियाणा, राजस्थान और उत्तर भारत में जाट समुदाय के भारी विरोध को देखते हुए फिल्म पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए।

Back to top button