फिरोजपुर पुलिस ने ढ़ाई किलो हेरोइन, तीन पिस्तौलें व 17 कारतूस संग छह गिरफ्तार

पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर मालीवाड़ा के पास एक कार को रोक कर दो आरोपियों को काबू किया। जबकि एक आरोपी भाग गया। तलाशी लेने पर 32 बोर दो पिस्तौलें व 17 कारतूस बरामद किए हैं।

फिरोजपुर पुलिस ने छह शातिरों को काबू किया है, पकड़े गए आरोपियों से ढ़ाई किलो हेरोइन, तीन पिस्तौल, 17 कारतूस व कार बरामद हुई है। पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएससी भूपेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि आरोपी बलविंदर सिंह व चरणजीत कौर वासी निहाले वाला से एक किलो 815 ग्राम हेरोइन बरामद की है। जबकि आरोपी हरजिंदर सिंह से 280 ग्राम हेरोइन पकड़ी है। पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए 475 ग्राम हेरोइन व तीस ग्राम अफीम आई है, जो बीएसएफ ने बरामद की है।

इसके अलावा काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट फिरोजपुर की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी अरमान गिल वासी चर्च रोड अवैध असलहा की खरीद-फरोख्त करता है। इस समय श्मशानघाट कैंट रोड पर खड़ा ग्राहक का इंतजार कर रहा है। उक्त टीम ने बताई हुई जगह पर दबिश देकर आरोपी को काबू कर उसके पास से 30 बोर की एक पिस्तौल बरामद की है।

थाना सदर जीरा पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर मालीवाड़ा के पास एक कार को रोक कर दो आरोपियों को काबू किया। जबकि एक आरोपी भाग गया। तलाशी लेने पर 32 बोर दो पिस्तौलें व 17 कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जश्नप्रीत वासी झतरा व देव वासी कोट इशेखां रोड जीरा के तौर पर हुई है। फरार आरोपी की पहचान गुरप्रताप सिंह वासी शाहवाला रोड धक्का बस्ती जीरा के तौर पर हुई है। थाना सदर जीरा पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button