फिर गिरफ्तार हुए अरमान कोहली, लगा इतना संगीन आरोप, हो सकती है तीन साल की जेल
मुंबई में फिल्म अभिनेता अरमान कोहली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 46 साल के एक्टर अरमान के पास से स्कॉच व्हिस्की की 41 बोतलें बरामद हुई हैं जबकि नियम के अनुसार कोई भी शख्स 12 बोतल से ज्यादा नहीं रख सकता है। इतना ही नहीं, यात्रा के वक्त भी दो बोतल से ज्यादा लेकर चलना भी अपराध की श्रेणी में आता है। ये साल में दूसरी बार है जब वह पुलिस की सलाखों के पीछे गए हैं। इससे पहले जून में उन्हें लिव-इन गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा को बेरहमी से पीटने का अरोप था जिसके तहत पुलिस ने उन्हें अरेस्ट किया था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अरमान कोहली हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशक राजकुमार कोहली के बेटे हैं और उनकी मां निशि कोहली भी अभिनेत्री रह चुकी हैं। दुश्मन जमाना, औलाद के दुश्मन, जानी दुश्मन जैसी फिल्मों में शानदार रोल के लिए अरमान को जाना और पहचाना जाता है लेकिन पिछले कुछ समय में वह तमाम आरोपों से घिरे हैं।
इस मामले के बारे में सीनियर ऑफिसर का कहना है कि इतनी मात्रा में स्कॉच व्हिस्की की बोतल रखने के आरोप में Under section 63(E) of Bombay Liquor Prohibition Act, 1949 के मुताबिक तीन साल की जेल हो सकती है।
आरोपों की लिस्ट लंबी
कुछ वक्त पहले उन पर एक फीमेल फैशन डिजाइनर से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा था। फैशन डिजाइनर ने 4 दिसंबर को इस मामले में पुलिस से शिकायत की थी कि अरमान कोहली ने उनके साथ बदतमीजी की और फोन पर गाली दी। इस शिकायत में अरमान कोहली के अलावा उनके दोस्त दिलीप राजपूत का नाम भी शामिल है।