फाइटर जेट की आभासी उड़ान ने जगाई उम्मीदें

गोंडा। भारतीय वायुसेना की दिशा टीम ने एलबीएस महाविद्यालय में आयोजित ‘चूज इंडियन एयर फोर्स ऐज कॅरिअर’ सेमिनार में छात्रों को फाइटर जेट की दुनिया से रूबरू कराया। कार्यक्रम में मौजूद अत्याधुनिक वैनिटी वैन सिम्युलेटर के जरिये विद्यार्थियों ने लड़ाकू विमान उड़ाने जैसा रोमांचक अनुभव लिया, जिससे उनके भीतर पायलट बनने का सपना और अधिक पुख्ता हो गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने भी फाइटर जहाज उड़ाने जैसा अनुभव लिया।
एलबीएस महाविद्यालय के ललिता सभागार में आयोजित सेमिनार में विंग कमांडर मनीष कुमार वर्मा ने आधुनिक तकनीक, एवियोनिक्स और मिशन प्लानिंग की बारीकियां समझाते हुए बताया कि कैसे फाइटर जेट हाई-टेक सिस्टम के सहारे सटीक ऑपरेशन को अंजाम देते हैं। उन्होंने वायुसेना में भर्ती प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक मानक व तैयारी की रणनीति को सरल भाषा में समझाया और कहा कि सही दिशा में मेहनत किसी भी छात्र को आसमान की ऊंचाइयों तक पहुंचा सकती है। छात्रों से युद्ध, फाइटर प्लेन व वायु सेना से संबंधी सवाल पूछा गया। सही जवाब देने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
टीम में शामिल फ्लाइंग ऑफिसर हर्षित हुड्डा व फ्लाइट लेफ्टिनेंट नवीन कुमार यादव ने छात्रों के सवालों का जवाब देकर कॅरिअर से जुड़ी शंकाएं दूर कीं। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि युवाओं को इस तरह के आयोजनों से न सिर्फ सही मार्गदर्शन मिलता है, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ता है। विशिष्ट अतिथि प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह व सचिव उमेश शाह ने भी जानकारी दी। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रवींद्र कुमार, प्रो. जितेंद्र सिंह, प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ. मनोज मिश्र, डॉ. अरविंद शर्मा आदि मौजूद रहे।





