प्रेमी और उसके भाई संग रहती है प्रेमिका, ‘देवर’ चुराने लगा कपल का खाना, महिला ने जो किया

जॉइंट फैमिली में रहना हर किसी के बस की बात नहीं होती है. आपको अपने ईगो, नाराजगी और खुशियों को कई बार ताक पर रखना पड़ता है. पर कभी-कभी जब सामने वाले की हरकतें अजीबोगरीब होने लगें, तो फिर गुस्सा आना लाजमी है. ऐसा ही एक महिला के साथ भी हुआ जो अपने प्रेमी और उसके भाई संग एक ही फ्लैट में रहती है. उसके होने वाले देवर को दोनों का खाना चुराने की आदत लग गई. इस वजह से महिला ने जो किया, वो देखकर देवर आग बबूला हो गया. महिला ने अपनी इस हरकत का जिक्र सोशल मीडिया पर शेयर किया और लोगों से पूछा कि उसने सही किया या नहीं.

अमेरिका की एक महिला ने आखिरकार अपने धैर्य की हदें पार कर लीं, जब उसके खाने पर लगातार हाथ साफ करने वाले रूममेट से तंग आकर उसने फ्रीजर पर ताला लगा दिया. यह घटना आज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है, और इंटरनेट यूज़र्स इस महिला के समर्थन में उतर आए हैं. महिला ने Reddit पर साझा किया कि वह अपने 31 वर्षीय पार्टनर और उसके 29 वर्षीय भाई के साथ एक अपार्टमेंट में रहती हैं. तीनों किराया और बिल समान रूप से बांटते हैं और अधिकांश समय यह व्यवस्था ठीक चलती थी लेकिन समस्या तब शुरू हुई जब उसके होने वाले देवर ने खाने को लेकर हद पार कर दी. वह बेहद चुनिंदा चीजें ही खाता है और अधिकतर समय फ्रीज में रखे पैक्ड स्नैक्स पर निर्भर रहता है. समस्या तब और बढ़ गई जब वह अपने हिस्से का खाना खत्म होने के बाद महिला और उसके पार्टनर के हिस्से के खाने पर भी हाथ साफ करने लगा.

महिला ने फ्रीजर कर दिया लॉक
महिला ने लिखा, “हमने उसे कई बार समझाया, वह हर बार माफी मांगता है, कहता है बहुत भूख लगी थी और वादा करता है कि खाना रिप्लेस करेगा लेकिन वह शायद ही कभी करता है.” एक दिन काम से थकी-हारी लौटकर महिला ने जब अपने पसंदीदा फ्रोजन स्नैक की उम्मीद में फ्रीजर खोला, तो वहां कुछ नहीं था. खाली डिब्बा कूड़ेदान में पड़ा मिला. इस घटना से परेशान होकर महिला ने गुस्से में आकर रूममेट से बहस की और घर के अतिरिक्त फ्रीजर पर ताला लगा दिया. अब उसके खाने तक चोर की पहुंच नहीं थी और यही बात उसके देवर को नागवार गुज़री.

लोगों ने किया महिला का सपोर्ट
“उसे लगा जैसे हम उसे बच्चे की तरह ट्रीट कर रहे हैं. उसने कहा कि यह बहुत छोटा और अपमानजनक व्यवहार है,” महिला ने लिखा. हालांकि, उसका पार्टनर इस फैसले के साथ था और बोला कि उसका भाई बस इस बात से नाराज़ है कि अब वह चोरी नहीं कर सकता. महिला ने खुद माना कि वह थोड़ा अपराधबोध महसूस कर रही थी और सोच रही थी कि कहीं उसने कुछ ज़्यादा तो नहीं कर दिया लेकिन इंटरनेट यूज़र्स ने उसका पूरा समर्थन किया. एक यूज़र ने लिखा, “बड़े लोग वादे निभाते हैं और दूसरों का खाना नहीं चुराते. अगर बच्चे जैसा व्यवहार करोगे, तो बच्चे जैसा ही ट्रीटमेंट मिलेगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button