प्रियंका राजस्थान पहुंचीं: रेहान के साथ सवाई माधोपुर आया गांधी-वाड्रा परिवार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा अपने परिवार के साथ आज सवाई माधोपुर पहुंचे। गांधी-वाड्रा परिवार का काफिला कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दिल्ली से सड़क मार्ग से सवाई माधोपुर आया। यह यात्रा पूरी तरह निजी बताई जा रही है।
परिवार ने रणथंभौर स्थित होटल शेरबाग में ठहरने की व्यवस्था की है। सूत्रों के अनुसार, गांधी-वाड्रा परिवार 2 जनवरी तक रणथंभौर में रहेगा। इस दौरान परिवार रणथंभौर नेशनल पार्क घूमने का भी कार्यक्रम करेगा। परिवार के साथ उनके कुछ करीबी दोस्त भी मौजूद हैं।
सूत्रों ने बताया कि प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई दिल्ली निवासी अवीवा बेग से हो चुकी है। ऐसे में गांधी-वाड्रा परिवार के साथ अवीवा बेग के परिवार के भी रणथंभौर पहुंचने की अटकलें हैं। बताया जा रहा है कि तीनों परिवार मिलकर रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण करेंगे। जानकारी के मुताबिक, रेहान पेशे से फोटोग्राफर हैं और अवीवा बेग भी फोटोग्राफर हैं। दोनों परिवारों की सहमति के बाद दिल्ली में एक बेहद निजी समारोह में रेहान और अवीवा की सगाई संपन्न हुई।
गांधी-वाड्रा परिवार का रहा है रणथंभौर से गहरा लगाव
गांधी-वाड्रा परिवार का रणथंभौर से पुराना और गहरा जुड़ाव रहा है। प्रियंका गांधी वाड्रा अक्सर रणथंभौर आती रहती हैं, जबकि राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी कई बार यहां आ चुके हैं। प्रियंका का परिवार साल में दो से तीन बार रणथंभौर आता है और नेशनल पार्क में बाघों की अठखेलियां देखने का आनंद लेता है। इस बार भी गांधी-वाड्रा परिवार रणथंभौर पहुंचा है और यहां भ्रमण के साथ नए साल का जश्न मनाने की तैयारी है। हालांकि इस बार सोनिया गांधी परिवार के साथ नहीं आईं। बताया जा रहा है कि रेहान और अवीवा की सगाई से जुड़ी कुछ रस्में होटल शेरबाग में हो सकती हैं, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
रेहान और अवीवा की हुई सगाई
सूत्रों के अनुसार, दोनों परिवारों के बीच सगाई का कार्यक्रम पहले ही हो चुका है। सगाई कार्यक्रम में चुनिंदा लोगों को ही बुलाया गया और इसे काफी निजी रखा गया। रेहान और अवीवा कई वर्षों से एक दूसरे को जानते हैं।
रेहान वाड्रा हैं विजुअल आर्टिस्ट
रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी के बेटे रेहान एक विजुअल आर्टिस्ट हैं। उन्होंने अलग-अलग शहरों में अपने आर्टवर्क की प्रदर्शनी भी लगाई है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की और आगे की पढ़ाई लंदन से पूरी की।
अवीवा बेग कौन हैं?
अवीवा बेग दिल्ली की रहने वाली हैं। उन्होंने दिल्ली के प्रसिद्ध मॉर्डन स्कूल से पढ़ाई की और उसके बाद ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म की पढ़ाई पूरी की। अवीवा पेशे से फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर हैं और नेशनल लेवल की फुटबॉल खिलाड़ी भी रह चुकी हैं।





