प्रशासन मान चुका जयपुर में नहीं आएगी बाढ़, इसलिए अपडेट नहीं किया प्लान

जयपुर.जयपुर शहर में बाढ़ आ जाए तो प्रशासन निपटने की स्थिति में नहीं हैं। कारण, आपदा प्रबंधन विभाग व जिला प्रशासन यह मान चुके हैं कि शहर में बाढ़ जितनी बारिश आती ही नहीं। यही वजह है कि हर साल बनाया जाने वाला आपदा प्रबंधन का एक्शन प्लान पिछले 3 साल में अपडेट ही नहीं किया।
प्रशासन मान चुका जयपुर में नहीं आएगी बाढ़, इसलिए अपडेट नहीं किया प्लान
 
एक्शन प्लान में कितने कर्मचारी होंगे, कितनी नावें होनी चाहिए और किस एरिया में क्या वैकल्पिक इंतजाम किए जाएंगे आदि शामिल होते हैं। ताकि बाढ़ पर क्षेत्रवार काबू में पाया जा सके। प्रशासन ने आखिर बार 2014 में एक्शन प्लान अपडेट किया था। उसके बाद पुराना ही प्लान हर साल चलाया जा रहाहैं। प्रदेशभर में सिर्फ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का गृह जिला झालावाड़ ही ऐसा है जहां हर साल एक्शन प्लान अपडेट हो रहा है।
आपदा प्रबंधन की स्थिति यह है कि विभाग की वेबसाइट देखें तो डीएम प्लान (जिला अनुसार आपदा प्रबंधन प्लान) का पेज बीते एक वर्ष से अपडेट तक नहीं किया गया। एक्शन प्लान नहीं बना, इसलिए बिगड़े हालात कुछ जिलों में बाढ़ के हालात है। पिछले 4 दिन में 19 लोगों की मौत हो चुकी है। कई आशियाने डूबे तो कई मवेशियों की मौत हो गई है। फसलें नष्ट हो गईं। लेकिन शायद सरकारी अमले को इससे कोई सरोकार नहीं। सीकर और दौसा जिले ने अपना प्लान शेयर तक नहीं किया है। बांसवाड़ा, नागौर, टोंक, डूंगरपुर, सिरोही ने बीते 10 साल से प्लान अपडेट नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button