प्रशासन की टीम ने जिले के सातों निकायों में छापेमारी करके 8.84 क्विटल पॉलीथिन व थर्माकोल जब्त

प्रशासन की टीम ने पॉलीथिन व थर्माकोल के प्रयोग के खिलाफ दूसरे दिन भी अभियान चलाया। जिले के सातों निकायों में छापेमारी करके 8.84 क्विटल पॉलीथिन जब्त करने के साथ ही 1.95 लाख रुपये जुर्माना भी वसूला। डीएम डॉ. नितिन बंसल ने बताया कि लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
शिवदयालगंज : एसडीएम तरबगंज संगमलाल यादव, ईओ बलवीर सिंह की अगुवाई में दूसरे दिन भी कस्बे में छापेमारी कराई गई। दो व्यापारियों के यहां तलाशी के दौरान प्रतिबंधित सामान मिला। इस दौरान गोला बाजार निवासी मुन्ना गुप्ता से दस हजार रुपये जुर्माना वसूला किया गया। दूसरे व्यापारी मुट्ठीगंज निवासी प्रदीप गुप्ता से पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। थानाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, चौकी प्रभारी विपिन कुमार सिंह मौजूद रहे।
परसपुर : कस्बे में तहसीलदार मिश्री सिंह चौहान व खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसएम त्रिपाठी की संयुक्त टीम ने परसपुर के बेलसर रोड पर व्यापारियों की यहां छापेमारी किया। फाइबर पत्तल मिलने पर दो व्यापारियों से पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। नगर पालिका परिषद गोंडा में 11.700 किलोग्राम पॉलीथिन व थर्माकोल, कर्नलगंज में 3.320 किलोग्राम, नवाबगंज में दो किलोग्राम, मनकापुर 110 किग्रा, कटरा 2.400, खरगूपुर 754.715 किग्रा. व परसपुर में 550 ग्राम पॉलीथिन जब्त की गई। इसके अलावा व्यापारियों से 195300 रुपये का जुर्माना वसूला गया।





