प्रधान प्रतिनिधि प्रभुदयाल साहू ने एम्बुलेंस चालकों और एमटी को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किया
पयागपुर, बहराइच. एक ओर जहाँ आम जनमानस को कोरोना महामारी से सुरक्षित करने लिए सामाजिक संस्थाओं ,समाज सेवियों तथा जन प्रतिनिधियों ने मोर्चा सँभाल रखा है, वहीँ समाज में कई युवा भी इस मुहीम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.
प्रधान प्रतिनिधि पयागपुर के प्रभु दयाल साहू को जब जानकारी हुई कि एम्बुलेंस चालक व एम टी इस समय भी बिना किसी सुरक्षा संसाधन के अपनी जान जोखिम मे डाल कर लोगों की मदद करते है और उन्हे समय से अस्पताल पहुंचाते है तो उन्होंने तुरंत अपने साथियों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पयागपुर पहुँच कर एम्बुलेंस कर्मियों को मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध कराया।
प्रभु दयाल साहू अपने क्षेत्र की जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं. अपने क्षेत्र वासियों को कोरोना के प्रति जागरूक रहने के लिए भी प्रोत्साहित करते रहते हैं. उन्होंने बताया की कोरोना से बचाव ही कोरोना की सबसे सुलभ और अचूक दावा है.
प्रभु दयाल साहू के इस प्रयास को पयागपुर वासियों ने जम कर सराहा और इसमें अपना सहयोग देते रहने का वादा किया.