प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने राज्य सरकार के ढाई वर्ष के कार्यकाल की गिनाईं उपलब्धियां…

बुधवार को जिले के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने राज्य सरकार के ढाई वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि पहले इस प्रदेश की पहचान गुंडाराज के नाम से होती थी। इस कार्यकाल में लोग गुंडाराज की पदवी भूल गए हैं। अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में 4604 मुठभेड़ हुई है, जिसमें 94 नामी अपराधी मारे गए। 16 हजार अपराधियों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया।

इस घटना में 740 वीर पुलिस जवान घायल भी हुए। मंत्री ने कहा कि उद्यमियों के लिए कानून-व्यवस्था सबसे महत्वपूर्ण है। इसका नतीजा है कि यूपी में 4.23 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। पश्चिम बंगाल से उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की तुलना करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि 1.60 लाख बूथ वाले प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान न तो बमबारी हुई और न ही पुनर्मतदान, जबकि पश्चिम बंगाल में सबकुछ हुआ। भाजपा विधायक विक्रम सैनी के पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू पर की गई टिप्पणी के सवाल पर मंत्री ने कहा कि ये पार्टी स्तर की बात है। अगर कुछ होगा तो बताएंगे। जिले में हुए विकास कार्यों का आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार ने हरक्षेत्र में काम किया है। सड़क, बिजली, पानी, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास के क्षेत्र में काफी कार्य कराए गए हैं। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री ने भाजपा नेताओं से भेंट किया। महराजगंज स्थित राष्ट्रीय सेवक संघ के कार्यालय में कार्यकर्ताओं व अन्य विशिष्ट लोगों से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री अनूप गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष पीयूष मिश्र, विधायक प्रेमनरायन पांडेय, विनय कुमार द्विवेदी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button