पैरों के लिए फुट क्रीम क्यों है जरूरी ? जानें इसके फायदे

अक्सर चेहरे और हाथों की देखभाल के बीच में हम अपने पैरों का ध्यान रखना पूरी तरह से भूल जाते हैं। जबकि पैरों का ध्यान रखना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। क्योंकि हमारा सारा वजन पूरे दिन हमारे पैरों पर ही होता है। बारिश और गर्मी के मौसम में कभी पैर भीगते हैं, तो कभी तपती और जलती जमीन पर रखने पड़ते हैं। ऐसे में पैरों की देखभाल भी उतनी ही जरूरी है जितनी चेहरे की। अगर आप भी अपने पैरों की सही से देखभाल करना चाहते हैं तो फुट क्रीम का इस्तेमाल अवश्य करें। यहां हम आपको फुट क्रीम के इस्तेमाल के कुछ ऐसे फायदे बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानने के बाद इसका इस्तेमाल करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।
- फटी एड़ियां होंगी सही
यदि आप नियमित रूप से अपने पैरों में स्पेशल फुट क्रीम का इस्तेमाल करेंगे तो इससे आपके पैरों में नमी बनी रहेगी। जिस कारण फटी हुई एड़ियां भी सही होने लगेंगी। क्योंकि एड़ियां अक्सर तब फटती हैं, जब पैरों में रूखापन काफी ज्यादा बढ़ जाता है। - रूखापन खत्म होगा
पैरों में अगर कुछ न अप्लाई किया जाए तो ये धीरे-धीरे रूखे होने लगते हैं। इस रूखेपन को साधारण क्रीम की मदद से सही नहीं किया जा सकता। इसके लिए आपको स्पेशल फुट क्रीम की जरूरत ही पड़ेगी। इसलिए हमेशा फुट क्रीम का इस्तेमाल करें। - पैरों की खुजली होगी दूर
बारिश के मौसम में पैरों की खुजली से हर दूसरा व्यक्ति परेशान रहता है कई बार तो पैर ज्यादा खुजाने की वजह से लाल हो जाते हैं और इस पर दाने आने लगते हैं। पर, अगर आप नियमित रूप से फुट क्रीम का इस्तेमाल करेंगे तो इससे पैरों की खुजली भी दूर होगी। - डेड स्किन हटती है
नियमित रूप से अगर आप फुट क्रीम का इस्तेमाल करेंगे तो पैरों पर डेड स्किन नहीं जमेगी। खासतौर पर ऐसा बारिश और ठंडी के मौसम में होता है। क्योंकि बारिश के मौसम में त्वचा रूखी हो जाती है, जो कुछ समय में डेड स्किन बनकर निकलने लगती है। - फंगल इंफेक्शन से मिलेगी राह
यदि आपके पैरों में फंगल इंफेक्शन हो रहा है तो भी आपको फुट क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। बाजार में मिलने वाली कई प्रकार की फुट क्रीम पैरों को फंगल इंफेक्शन से बचाकर रखती हैं। इसलिए इसका इस्तेमाल खासतौर पर बारिश के मौसम में अवश्य करें।





